<p style="text-align: justify;"><strong>Trending:</strong> सोशल मीडिया पर रोज हजारों वीडियो साझा किए जाते हैं. इनमें कुछ ही वीडियो एकदम अलग और बेहतरीन होते हैं. बारिश किसे नहीं पसंद होती है. बारिश का मजा लेने का सबका अपना अलग अंदाज होता है. कोई बिना छतरी के ही बारिश में भीगने का मजा लेता है तो किसी को बारिश में नाचना पसंद आता है. और बारिश होने पर अक्सर लोग पकौड़े खाने का स्वाद भी बना लेते हैं. लेकिन क्या कोई सड़क किनारे बारिश में बैठकर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों से उठने वाले छीटों का भी मजा लेता है भला.</p> <p style="text-align: justify;">जी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है इस वीडियो में जो आपके चेहरे में बड़ी सी स्माइल ला देगा. वीडियो की पहली क्लिप में कुछ लोगों को सड़क किनारे बैठे दिखाया गया है जो वहां से जाने वाली कार स्प्लैश से भीग जाते हैं और उसका आनंद लेते हैं. वीडियो की शुरुवात में एक साइन बोर्ड भी सड़क किनारे लगा दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है " Splash Us"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो देखें:</strong><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><iframe style="border: none; overflow: hidden;" src="
https://ift.tt/FuiWaZp" width="357" height="476" frameborder="0" scrolling="no" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो है मजेदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये वीडियो काफी मजेदार लगता है देखने में. जब ये देखने में इतना अच्छा है तो सोचिए ऐसा सच में आपके साथ हो तो कैसा लगेगा. अक्सर जब हम रास्ते से जाते हैं और कोई कार स्प्लैश करते हुए चली जाए तो क्रोधित हो जाते हैं. लेकिन वीडियो में दिखाई गई क्लिप में लोग खुद ही कार स्प्लैश का मजा ले रहे हैं. इसीलिए इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है "Happiness is free" मतलब खुशियां मुफ्त हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो को मिले लाखों व्यूज़</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो को लोगों (Netizens) का बहुत प्यार मिल रहा है. लोग वीडियो देखकर खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख (166k views) लोग देख चुके हैं और 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद (like) किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: बेबी बॉय से पहली बार मिला कुत्ता, देखिए दिल छू लेने वाला कुत्ते का रिएक्शन" href="
https://ift.tt/NtU5ahW" target="">Watch: बेबी बॉय से पहली बार मिला कुत्ता, देखिए दिल छू लेने वाला कुत्ते का रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: जाल में फंसे कुत्ते की होशियारी देख आप भी रह जायेंगे दंग, वायरल वीडियो देखें" href="
https://ift.tt/AuCFgUE" target="">Watch: जाल में फंसे कुत्ते की होशियारी देख आप भी रह जायेंगे दंग, वायरल वीडियो देखें</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PZO0HM4
comment 0 Comments
more_vert