
<p style="text-align: justify;"><strong>Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce:</strong> मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. वो अपने डांस नंबर्स के लिए भी मशहूर हैं. मलाइका अरोड़ा आए दिन किसी न किसी वजह से इंटरनेट पर वायरल रहती है. कभी अपनी फिटनेस के चलते तो कभी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां लूटती ही रहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मलाइका अर्जुन के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले अरबाज़ खान की पत्नी थीं. हालांकि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था, जिसकी वजह से शादी के 19 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. तलाक के बाद मलाइका ने उस वक्त क्या हुआ था और क्या माहौल था इस बारे में कई खुलासे किए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मलाइका का दर्द</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने तलाक को लेकर मलाइका अरोड़ा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि के एक रात पहले का वक्त आसान नही था. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि ये सिर्फ उनका मामला नहीं था इसमें उनका परिवार और बच्चा भी शामिल था. उन्होंने कहा था कि वो उस वक्त डरी हुईं थीं और घबरा भी रही थीं. उन्होंने बताया था कि उनके अगर कई तरह की चीज़ें चल रही थीं. उन्होंने कहा था, "मुझे पता था कि मैं हर दिन जिंदगी जीना सीखूंगी तभी जीवन में कुछ कर सकूंगी." </p> <p style="text-align: justify;">इस फैसले का असर उनके ऊपर भी पड़ने वाला था. मलाइका ने आगे कहा कि बसी बसाई गृहस्थी को छोड़ना कोई आसान बात नहीं होती. उनके वेलविशर की पहली राय यही थी कि वो ये फैसला न लें और तलाक की रात उनके घरवालों ने यही पूछा कि वो इसके लिये सौ फीसदी तैयार हैं. हालांकि वो अपनी जिद की पक्की थीं और वो आखिर तक अपने फैसले पर कायम रहीं. तलाक को लेकर अरबाज खान कहा था कि वो 19 साल से इस रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अंत में वो नाकाम हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल" href="
https://ift.tt/bvy7h9m" target="_blank" rel="noopener">जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब वसीम अकरम से अफेयर की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, गुस्से में बोलीं- वो मेरे..." href="
https://ift.tt/SVYKe9y" target="_blank" rel="noopener">जब वसीम अकरम से अफेयर की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, गुस्से में बोलीं- वो मेरे...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bx8IXS4
comment 0 Comments
more_vert