<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 में चेन्नई की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही है. टीम को अपने शुरूआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा ये पहली बार हैं, जब चेन्नई को लीग के शुरूआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वो शुरूआती तीन मैचों में सिंगल डिजिट में ही आउट हो गए हैं. ऐसे में टीम के कप्तान जडेजा ने उनका समर्थन किया है. </p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टीम के खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का समर्थन की जरूरत है. गायकवाड़ पिछले साल सीएसके के विजयी अभियान में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. उन्होंने 2021 में ऑरेंज कैप पाने के लिए सीएसके टीम के साथी फाफ डु प्लेसिस को सिर्फ दो रन से पीछे कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">गायकवाड़ की फॉर्म को लेकर रवींद्र जडेजा ने कहा कि गायकवाड़ को अपनी टीम के समर्थन की जरूरत है. जडेजा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवा दिए थे. हमे गेंद से इसती अच्छी गति नहीं मिली, जो हम चाहते थे. हमें मजबूती के साथ वापसी करनी होगी. हमें ऋतुराज गायकवाड़ का समर्थन करने की जरूरत है. हम जानते हैं कि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, शिवम दुबे के बारे में बात करते हुए जडेजा ने कहा कि, 'दुबे ने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की. निश्चित रूप से हम अगले मैच में मजबूत होकर वापसी करेंगे और कड़ी मेहनत करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि नौ अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि जडेजा की कप्तानी में चेन्नई किस तरह से वापसी करती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>(इनपुट: एजेंसी)</strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2hnFm3U
comment 0 Comments
more_vert