MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Axis Bank Update: एक्सिस बैंक के खाताधारकों के लिए मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने को लेकर आई जरुरी खबर

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Axis Bank Update:</strong> एक्सिस बैंक ने कई प्रकार के बचत खातों में मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इसके अलावा फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सीमा को 2 लाख रुपये से घटाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है. नई व्यवस्था 1 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मेट्रो, शहरी क्षेत्रों के खातों के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है. ये बदलाव केवल उन ग्राहकों पर लागू होगा जिनके लिए मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये रखने की आवश्यकता थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बचत खाताधारकों को अक्सर अपने बैंक खाते में न्यूनतम मासिक शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता होती है, और अधिकांश बैंक इस शेष राशि को बनाए नहीं रखने पर जुर्माना लगाते हैं. एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, मेट्रो और शहरी स्थानों पर आसान बचत और समकक्ष योजनाओं के लिए मिनिमम अकाउंट बैलेंस की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है. मिनिमम अकाउंट बैलेंस में बदलाव &nbsp;घरेलू और एनआरआई खातों पर लागू है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गैर-रखरखाव के लिए शुल्क</strong><br />आवश्यक राशि में प्रत्येक 100 रुपये के अंतर के लिए 5 रुपये का मासिक सेवा शुल्क (एमएसएफ) प्लस 75 रुपये या 500 रुपये जो भी कम हो, शहरी ग्राहकों के लिए 75 रुपये के न्यूनतम शुल्क के साथ देना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मासिक नकद लेनदेन की सीमा</strong><br />आसान बचत और इसी तरह के खातों के लिए मासिक नकद लेनदेन मुक्त सीमाएं 2 लाख रुपये से घटाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई हैं. पहले, मासिक नकद लेनदेन मुक्त सीमा पहले चार लेनदेन या 2 लाख रुपये हुआ करता था जो अब, मासिक नकद लेनदेन मुक्त सीमा पहले चार लेनदेन या 1.5 लाख रुपये कर दी गई है. &nbsp;बैंक ने नॉन-होम और थर्ड पार्टी कैश लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Market Capitalization: TCS को पछाड़ HDFC - HDFC Bank मार्केट कैप के लिहाज से बनी शेयर बाजार की दूसरी बड़ी लिस्टेड कंपनी!" href="https://ift.tt/YFbvnMJ" target="">Market Capitalization: TCS को पछाड़ HDFC - HDFC Bank मार्केट कैप के लिहाज से बनी शेयर बाजार की दूसरी बड़ी लिस्टेड कंपनी!</a></strong></p> <p><strong><a title="GST On Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी रेट घटाने के अनुरोध को जीएसटी काउंसिल ने ठुकराया, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी" href="https://ift.tt/PzxT0jM" target="">GST On Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी रेट घटाने के अनुरोध को जीएसटी काउंसिल ने ठुकराया, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2hnFm3U