<p><strong>Apple Watch Series 7 On Amazon:</strong> आपको अपने लिये, पार्टनर के लिये या पैरेंट्स के लिये एप्पल स्मार्ट वॉच खरीदनी है तो इस मॉडल के फीचर जरूर चेक करें. दिल का ख्याल रखने के लिये ये बेस्ट वॉच है जिसे 2 हजार से भी कम की EMI पर खरीद सकते हैं. इस वॉच में कई स्मार्ट और एडवांस फीचर है लेकिन एक खास फीचर है ECG का. जानिये एप्पल वॉच से घर में ECG कैसे कर सकते हैं.</p> <p><a href="
https://ift.tt/8zUQIxq Amazon Deals and Offers here</a></p> <p><strong><br /><img src="
https://ift.tt/YiKrmpV" /></strong></p> <p><strong>कैसे होता है एप्पल वॉच में </strong><strong>ECG</strong> <strong>?</strong></p> <ul> <li>Apple Watch Series 7 में सबसे खास फीचर है ECG का. ECG करने के लिये सबसे पहले आईफोन में 5.1.2 अपडेट करना होगा. इसके बाद फोन में ECG एप डाउनलोड करना है. एप डाउनलोड करने के बाद फोन से वॉच को सिंक करना है. इसके बाद हाथ को नॉर्मल रिलेक्स मोड में रखें और ECG टेस्ट शुरु करें. ये 30 सेकेंड का टेस्ट है जिसका रिजल्ट आपको फोन में दिखेगा. शुरु में हो सकता है हार्ट बीट तेज आये या कुछ और रिजल्ट आये तो आप ये टेस्ट दुबारा कर सकते हैं.</li> <li>इस टेस्ट की रिपोर्ट को आप सेव कर सकते हैं और कुछ और लक्षण जैसे तेज हार्टबीट, मिसिंग हार्टबीट, शॉर्टनेस ऑफ ब्रेथ, थकान या बाकी और कोई लक्षण को पीडीएफ में सेव कर सकते हैं. इसमें सभी पुराने हेल्थ डेटा को भी स्टोर कर सकते हैं. </li> <li>ये वॉच लो और हाई हार्ट रेट नोटिफिकेशन भेजती है और हार्ट बीट में अगर irregularty है तो उसके बारे में इसे पहनने पर पता चल जाता है. अगर आप ज्यादा जोर से गिर जाते हैं तो इस वॉच से एमरजेंसी सर्विस पर ऑटोमेटिकली कॉल भी हो जाती है</li> </ul> <p><strong><a title="Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular" href="
https://amzn.to/3H1pJSJ" target="_blank" rel="noopener">Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular</a></strong></p> <p><strong><br /><img src="
https://ift.tt/aCp1Qvz" /></strong></p> <p><strong>Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) की कीमत</strong></p> <p>इस वॉच की कीमत है 41,900 रुपये. इस वॉच पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने 1,972 रुपये की इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं. इस वॉच में 41MM और 45MM के दो ऑप्शन हैं. वॉच में 9 कलर का ऑप्शन है. इस एप्पल वॉच में दूसरा वेरियेंट सेल्यूलर यानी कॉलिंग का भी है.</p> <p><a title="Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular" href="
https://amzn.to/3H1pJSJ" target="_blank" rel="noopener">Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular</a></p> <p><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Fwh1Dnb
comment 0 Comments
more_vert