
<p style="text-align: justify;"><strong>Cryptocurrency Rate Today 11 October:</strong> क्रिप्टोकरेंसी के रेट (Cryptocurrency Rate) में आज गिरावट बढ़ गई है. प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के दाम में आज गिरावट बनी हुई है. बिटकॉइन के दाम में जोरदार गिरावट से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लाल निशान छाया हुआ है. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार का मार्केट कैप आज और नीचे आ गया है. ग्लोबल क्रिप्टो का मार्केट कैप 917.6 अरब डॉलर पर आ गया है और इसमें पिछले 24 घंटे में 54.3 अरब डॉलर का वॉल्यूम दर्ज किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन के दाम जानें</strong><br />दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम में आज 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. बिटकॉइन के रेट आज 18,967.2 डॉलर पर हैं और इसमें 2.7 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है. इसका मार्केट वैल्यू 364.9 अरब डॉलर पर आ गया है और ट्रेड वॉल्यूम की बात करें तो ये 28.8 अरब डॉलर पर है. बिटकॉइन के 18,000 डॉलर के लेवल पर फिसलने के बाद ये संकेत लग रहे हैं कि बिकवाल अपनी पोजीशन मजबूत करने के लिए अपट्रेंड रेखा के नीचे ले जाकर बिकवाली कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इथेरियम के दाम जानें</strong><br />इथेरियम (Ethereum) के दाम भी आज जोरदार गिरावट के साथ नीचे आ गए हैं और इसमें 3.8 फीसदी नीचे के स्तर देखे जा रहे हैं. इसके रेट 1,273.5 डॉलर पर आ गए हैं और इसका मार्केट कैप 156.8 अरब डॉलर पर आ गए हैं. इसका ट्रेड वॉल्यूम 9.5 अरब डॉलर पर आ गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉजकॉइन के दाम जानें</strong><br />डॉजकॉइन (Dogecoin) के दाम में आज 6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और इसकी मार्केट वैल्यू 7.8 अरब डॉलर पर आ गया है. इसका ट्रेड वैल्यू 305.1 अरब डॉलर पर है. <br /><strong> </strong><br /><strong>अन्य क्रिप्टोकरेंसी के दाम में भी गिरावट</strong><br />इसके अलावा सोलाना, पोलीगन, शिबु इनु के दाम में भी आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/YMsGxvO Silver Rate: सोना आज भी सस्ता, चांदी 550 रुपये से ज्यादा टूटी, फटाफट चेक करें ताजा रेट्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uIilsMk Accounts Details: किन भारतीयों का कितना पैसा स्विस अकाउंट में है जमा, स्विस बैंक ने नाम-पते सहित शेयर की जानकारी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert