
<p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro Smartphone Launched in India:</strong> लावा का नया और सस्ता स्मार्टफोन लावा युवा प्रो भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्पेशियली एंट्री-लेवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है. फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप (Triple Rear Camera Setup) दिया गया है. इस फोन में USB Type C और 5000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं. आइए इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro का डिसप्ले और परफॉर्मेंस</strong></p> <p style="text-align: justify;">लावा के इस फोन में 6.51 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ 720 x 1600 पिक्सल रेजलूशन (Resolution) को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले स्टेंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) के सपोर्ट से लैस है. वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन भी मिलता है. MediaTek का एंट्री लेवल प्रोसेसर (Processor) दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस फोन में 3GB RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) दिया गया है और माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD Card) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. लावा का यह फोन Android 12 Go ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro का कैमरा और बैटरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन के बैक साइड (Back Side) में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) दिया गया है. फोन का प्राइमरी यानी मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इस फोन में सेल्फी (Selfie) के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अतिरिक्त फोन के बैक साइड में कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट (Flash Light) भी मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;">फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि 10W का चार्जिंग सपोर्ट (Charging Support) के साथ मिलता है. USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है. कंपनी यह दावा कर रही है कि यह फोन 37 घंटे के टॉकटाइम (Talktime) और 320 घंटे के स्टैंडबाई टाइम (Standby Time) को सपोर्ट करता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Lava Yuva Pro की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">लावा का यह एंट्री लेवल फोन लावा युवा प्रो 7799 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर लिस्ट कर दिया गया है. फोन इसी प्राइस में तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है- मैटालिक ब्लैक (Metallic Black), मैटालिक ब्लू (Metallic Blue)और मैटालिक ग्रे (Metallic Grey).</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें -</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/LbYW4n9" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="दिवाली पर YouTube का धमाका ऑफर, मात्र 10 रुपये में उठाएं 3 महीने तक एड फ्री का मजा" href="
https://ift.tt/yqFtL7f" target="null"> पर YouTube का धमाका ऑफर, मात्र 10 रुपये में उठाएं 3 महीने तक एड फ्री का मजा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Keyboard Shortcuts: लैपटॉप पर यूज करने के लिए जानें ये शॉर्टकट्स, आसान हो जाएगा काम" href="
abplive.com/technology/keyboard-shortcuts-of-laptop-and-pc-for-office-work-in-hindi-2235055" target="null">Keyboard Shortcuts: लैपटॉप पर यूज करने के लिए जानें ये शॉर्टकट्स, आसान हो जाएगा काम</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert