<p><strong>Adani Group In Telecom Sector:</strong> दूरसंचार विभाग ने भी साफ कर दिया है कि अडानी समूह (Adani Group) की टेलीकॉम कंपनी अडानी डाटा नेटवर्क्स लिमिटेड (Adani Data Networks Ltd) ने 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी में बाग लेने के आवेदन मिला है. दूरसंचार विभाग के मुताबिक अडानी डाटा नेटवर्क्स लिमिटेड (Adani Data Networks Ltd) के अलावा रिलायंस जियो इंफोकॉम, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की तरफ से भी निलामी में भाग लेने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. विभाग ने साफ किया है कि ये जानकारी केवल सूचना के लिए है और ये अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए कि ये आवेदन प्रोसेस हो चुका है या ये प्री क्वालीफाई कर चुके हैं. 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी 26 जुलाई, 2022 से शुरू होने जा रही है. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert