
<p style="text-align: justify;"><strong>Shubman Gill Jersey:</strong> भारत-जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) वनडे सीरीज के आखिरी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शानदार नजारा देखने को मिला. यहां जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस (Brad Evans) भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की जर्सी लेकर पहुंच गए. यह जर्सी उन्हें खुद शुभमन गिल ने दी थी. ब्रैड इवांस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस जर्सी को दिखाते हुए कहा कि वह शुभमन गिल के सबसे बड़े फैंस में से एक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को इतना पसंद क्यों करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ब्रैड ने कहा, 'मैं उनके (शुभमन गिल) सबसे बड़े फैंस में से एक हूं और इसीलिए मुझे उनकी यह शर्ट मिली है. वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. आप पहले मैच में ही देखकर उनके बारे में यह बात कह सकते हैं. अगर वह सिंगल रन भी निकालते हैं तो वह गेंद को मजबूती के साथ उस ओर हिट करते हैं, जहां वह उसे पहुंचाना चाहते हैं. यह एक स्किल है और लंबे समय तक अभ्यास के साथ ही आ सकती है. मैं उन्हें कई बार बस देखता ही रहा कि यह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. यही कारण है कि मैं उनका फैन हूं. मैंने उन्हें IPL में देखा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज में भी देखा है, जहां उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी. गिल के खिलाफ गेंदबाजी करना बहुत शानदार अनुभव था.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिरी वनडे में ब्रैड की दमदार गेंदबाजी</strong><br />ब्रैड इवांस ने तीसरे वनडे में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इनमें केएल राहुल, शिखर धवन, दीपक हुडा और शुभमन गिल के विकेट शामिल थे. मैच के बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ जर्सी एक्सचेंज की. इवांस ने बताया, 'मैंने उन्हें मैच के पहले ही जर्सी एक्सचेंज करने के लिए पूछा था और वो राजी हो गए थे. मैच के बाद मैंने उन्हें अपनी शर्ट दी और उन्होंने मुझे उनकी शर्ट भेंट की. वह बहुत ही अच्छे शख्स हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से शिकस्त दी. शुभमन गिल आखिरी मैच में 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. इसके साथ ही 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' का अवॉर्ड भी उन्हें ही मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs PAK: 'बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी कमजोर लेकिन शाहीन के बिना पाकिस्तान...', पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान" href="
https://ift.tt/A1hICnx" target="">IND vs PAK: 'बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी कमजोर लेकिन शाहीन के बिना पाकिस्तान...', पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन के साथ डिनर? रुतुराज गायकवाड़ ने दिया यह मजेदार जवाब" href="
https://ift.tt/sMNBytQ" target="">Watch: धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन के साथ डिनर? रुतुराज गायकवाड़ ने दिया यह मजेदार जवाब</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert