
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 23rd August 2022:</strong> दो दिनों के ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट देखने के बाद मंगलवार का कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए मंगल भरा रहा. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार निवेशकों की खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स फिर से 59,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 257 अंकों की तेजी के साथ 59,031 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 17,577 अंकों पर बंद हुआ है. वैसे सुबह बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला था. निचले लेवल से सेंसेक्स में करीब 950 अंकों तो निफ्टी में 250 अंकों की रिकवरी देखी गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टर का हाल</strong><br />बाजार में आज आईटी सेक्टर को छोड़ दें बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में खरीदारी रही. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 23 शेयर हरे निशान में बंद हुआ वहीं 7 लाल निशान में बंद हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चढ़ने वाले शेयर्स</strong><br />बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा 3.78 फीसदी, आईशर मोटर्स 3.02 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.72 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.59 फीसदी, टाटा स्टील 2.43 फीसदी, हिंडाल्को 2.25 फीसदी, कोल इंडिया 2.08 फीसदी, एसबीआई 2.07 फीसदी, ग्रासिम 2 फीसदी, यूपीएल 1.99 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरने वाले शेयर्स </strong><br />गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंफोसिस 2.11 फीसदी, टीसीएस 2.09 फीसदी, डिविज लैब 1.35 फीसदी, एचसीएल टेक 1.31 फीसदी, एचयूएल 1.29 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.19 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.92 फीसदी, विप्रो 0.80 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.31 फीसदी, लार्सन 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Adani Group Latest News: जानें किस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भरभरा कर गिरे गौतम अडानी के कंपनियों के शेयर्स?" href="
https://ift.tt/JhLOR6I" target="">Adani Group Latest News: जानें किस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भरभरा कर गिरे गौतम अडानी के कंपनियों के शेयर्स?</a></strong></p> <p><strong><a title="Wheat Price Increase: त्योहारों पर और सताएगी महंगाई! गेंहू की कीमतों में फिर से आई तेजी" href="
https://ift.tt/pZ5aIb7" target="">Wheat Price Increase: त्योहारों पर और सताएगी महंगाई! गेंहू की कीमतों में फिर से आई तेजी</a></strong></p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert