
<p style="text-align: justify;"><strong>Suniel Shetty Mana Shetty Love Story:</strong> दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है. कहते हैं कि अक्सर प्यार पहली नजर में ही हो जाता है. ऐसा ही कुछ अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ भी हुआ. सुनील शेट्टी ने जब पहली बार माना को देखा था तो पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे. हालांकि उन्हें शादी क लिए 9 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि सुनील को जिनसे मुहब्बत हुई थी वो पंजाबी-मुस्लिम परिवार से थीं और सुनील के परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं थे.</p> <p style="text-align: justify;">अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी पत्नी माना को पहली बार मुम्बई के मालाबार हिल में एक पेस्ट्री की दुकान पर देखा था. माना को देखते ही वो उन पर ऐसे फिदा हुए कि उन्हें अपना दिल दे बैठे. सुनील ने उसी टाइम इस बात का फैसला कर लिया था कि वो बस उन्हीं के लिए बने हैं. माना से अपने दिल की बात करने के लिए सुनील ने माना की बहन से मदद ली और इसके बाद दोनों की मुलाकात सुनील के एक दोस्त की दी हुई पार्टी में हुई. पार्टी के बाद सुनील माना को एक बाइक राइड पर ले गए. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने दिल की बातें कह दीं और जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने को तैयार हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी में आईं दिक्कतें</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुनील शेट्टी का ताल्लुक कर्नाटक के बंत समुदाय से था और माना एक पंजाबी-मुस्लिम परिवार से थीं. उनके पिता ने उनका नाम मोनिशा कादरी रखा था. दोनों का अलग धर्म उनकी शादी के बीच में आया. उन दोनों के परिवार को ये महसूस होता था कि अलग धर्म के कारण उनकी शादी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाएगी और इस वजह से दोनों के परिवार शादी के खिलाफ थे, लेकिन पूरे 9 साल की जद्दोजहद के बाद दोनों के घर वाले मान गए और 25 दिसंबर 1991 में दोनों एक दूसरे के जिंदगी भर के साथी बन गए.</p> <p style="text-align: justify;">शादी के अगले ही साल 1992 में सुनील की पहली फिल्म बलवान रिलीज हुई और इसके बाद से सुनील ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दोनों अपनी शादी की तीसवीं सालगिरह भी मना चुके हैं और आज भी ऐसे जीते हैं जैसे कोई नया कपल हो.</p> <p><strong><a title="Dharmendra Hema Malini Wedding: इस्लाम कबूल कर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से किया था निकाह, इस मजबूरी की वजह से लिया था ये बड़ा फैसला" href="
https://ift.tt/8aYcyFp" target="_blank" rel="noopener">Dharmendra Hema Malini Wedding: इस्लाम कबूल कर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से किया था निकाह, इस मजबूरी की वजह से लिया था ये बड़ा फैसला</a></strong></p> <p><strong><a title="Salman Khan First Salary: आपके बच्चों की पॉकेट मनी से भी कम थी सलमान खान की पहली कमाई, दिनभर मेहनत के बाद मिले थे बस इतने रुपये" href="
https://ift.tt/GqoulZK" target="_blank" rel="noopener">Salman Khan First Salary: आपके बच्चों की पॉकेट मनी से भी कम थी सलमान खान की पहली कमाई, दिनभर मेहनत के बाद मिले थे बस इतने रुपये</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/B4YMn73
comment 0 Comments
more_vert