<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Policy Status:</strong> अगर आप भी एलआईसी (LIC Policy) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको एक ऐसी एलआईसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे, जिसमें 73 रुपये जमा करके आपको पूरे 10 लाख रुपये मिलेंगे. आज हम आपको लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के एक खास प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको मैच्योरिटी पर पूरे 10 लाख रुपये मिलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>होगा दोगुना फायदा</strong><br />लाइफ इंश्योरेंस की इस पॉलिसी का नाम न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (lic new jeevan anand) है, जिसमें आपको मैच्योरिटी पर पूरे 10 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा इसमें आपको लाइफटाइम डेथ का कवर भी मिलता है. 10 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको इसमें हर दिन 73 रुपये का निवेश करना होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या है पॉलिसी की खासियत-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">आपकी आयु मिनिमम 18 साल होनी चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">इस पॉलिसी में अधिकतम 50 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">इसमें अधिकतम परिपक्वता आयु 75 साल है.</li> <li style="text-align: justify;">इसके अलावा न्यूनतम पॉलिसी की अवधि 15 साल है.</li> <li style="text-align: justify;">वहीं, अधिकतम पॉलिसी की अवधि 35 साल है.</li> <li style="text-align: justify;">इसमें आप वार्षिक, छमाही, तिमाही और मंथली आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.</li> <li style="text-align: justify;">न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>टैक्स बेनिफिट का फायदा</strong><br />एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको इनकम टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. मैच्‍योरिटी या मृत्यु के वक्त मिलने वाली राशि पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे मिलेंगे 10 लाख रुपये?</strong><br />अगर आप इस पॉलिसी को 24 साल की उम्र में 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ इसको खरीदते हैं तो आपको सालाना करीब 26815 रुपये जमा करने होंगे. अगर एक दिन के हिसाब से देखें तो यह करीब 73.50 रुपये प्रतिदिन होगा. मान लीजिए आपने 21 साल के लिए पॉलिसी ली है तो आपका कुल निवेश करीब 5.63 लाख के करीब हो जाएगा, जिसमें आपको मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ में 10 लाख रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच्योरिटी पर ऐसे मिलेंगे 10 लाख रुपये</strong><br />सम एश्योर्ड + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिशनल बोनस<br />5 लाख + 5.04 लाख + 10 हजार = 10.14 लाख<br />21 साल पूरे होने पर अगर पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो उसे 10 लाख से ज्यादा मिल जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ले सकते हैं लोन का फायदा</strong><br />इसके अलावा इस पॉलिसी पर आप लोन भी ले सकते हैं. बता दें अगर प्रीमियम अवधि के दौरान आप लोन लेे हैं तो आपको अधिकतम क्रेडिट सरेंडर वैल्यु के 90 फीसदी तक ही होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="India Post दे रहा पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका, जानें क्या है पूरा मामला?" href="
https://ift.tt/nDohdc7" target="">India Post दे रहा पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका, जानें क्या है पूरा मामला?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SBI में है खाता तो अब इस नंबर के बिना नहीं निकाल पाएंगे ATM से पैसा, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर" href="
https://ift.tt/QSyFODr" target="">SBI में है खाता तो अब इस नंबर के बिना नहीं निकाल पाएंगे ATM से पैसा, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cyLWu5e
comment 0 Comments
more_vert