<p>आईपीएल 15 में अभी तक गुजरात की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम ने अपने लगातार तीन मैच जीत लिए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या में कप्तान बनने के गुण मौजूद हैं. </p> <p><strong>हार्दिक बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान </strong></p> <p>हार्दिक को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस समय नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. जिससे साफ़ है कि वो फिट हैं. इसके अलावा वो अपने गेम को लेकर सही तरह से सोच पा रहे हैं. वो इस समय बेहद शानदार जगह हैं. आईपीएल से पहले कई युवा कप्तानों के बारे में पूछा गया था, जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम था. लेकिन अब इस कड़ी में हार्दिक पंड्या का नाम भी जुड़ गया है. वो टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से वो अपने खिलाड़ियों का यूज़ कर रहा है वो कमाल है. ये टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत है. </p> <p><strong>हार्दिक ने फिटनेस को लेकर कही थी ये बात </strong></p> <p>अपनी गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए हार्दिक ने कहा था कि वो मैच दर मैच बेहतर हो रहे हैं. अभी तो गेंदबाजी करते हुए थक रहे हैं, क्योंकि उन्हें अभी चार ओवर गेंदबाजी करने की आदत नहीं है. हार्दिक ने पंजाब के लिए 140 KM/H की रफ़्तार से गेंदबाज़ी भी की थी. ऐसे में साफ़ है कि वो एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि गुजरात की टीम इस बार आईपीएल में अभी तक अजेय है. टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग " href="
https://ift.tt/tlqsCx4" target="">डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग</a></strong></p> <p><strong><a title="Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना " href="
https://ift.tt/r3hFQMn" target="">Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cyLWu5e
comment 0 Comments
more_vert