MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले! पांच राज्यों को केंद्र ने लिखी चिट्ठी, टेस्ट, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा

covid 19 news

<p style="text-align: justify;">देश में जहां एक ओर कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है, वहीं कुछ राज्य ऐसे है जहां कोरोना के केस बढ़ रहे है. बढ़ती कोरोना की पॉजिटिविटी रेट और केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पांच राज्यों को चिट्ठी लिखी है. ये राज्य केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा हैं. इन पांच राज्यों में कोरोना के पहले से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे है, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्ठी लिखकर दोहराया है कि वो तुरंत कोरोना की लड़ाई में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड व्यवहार की निगरानी रखें.</p> <p style="text-align: justify;">केरल ने 8 अप्रैल 2022 को समाप्त अंतिम सप्ताह में 2321 नए मामले दर्ज किए हैं, जो भारत के नए मामलों का 31.8% है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15.53% है, जबकि पिछले हफ्ते ये पॉजिटिविटी रेट 13.45% थी. मिजोरम में भी एक हफ्ते में 814 मामले सामने आए हैं, जोकि भारत में एक हफ्ते में सामने आए कुल मामलों का 11.16% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.38% से 16.48% हो गया है. महाराष्ट्र में 794 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जोकि भारत में पिछले हफ्ते सामने आए कुल मामलों का 10.9% है.</p> <p style="text-align: justify;">इसी तरह दिल्ली में 8 तारीख को खत्म हुए हफ्ते में 826 नए मामले सामने आए है, जोकि कुल मामलों का 11.33% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.25% हो गया है. हरियाणा में एक हफ्ते में 367 केस रिपोर्ट हुए हैं, जोकि कुल मामलों का 5.70% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.06% है. इन राज्यों को जल्द टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ने की सलाह दी गई है. साथ ही टीकाकरण में भी तेजी लाने को कहा गया. जीनोम सीक्वेंसिंग करने और बढ़ाने की सलाह भी दी गई है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="आसनसोल उपचुनाव में शत्रु बनाम मित्रा की लड़ाई! ये सीट कभी नहीं जीत पाई TMC, बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत" href="https://ift.tt/XuJiMgV" target="">आसनसोल उपचुनाव में शत्रु बनाम मित्रा की लड़ाई! ये सीट कभी नहीं जीत पाई TMC, बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Covid-19 Cases in India: भारत में कोरोना के 1,150 नए मामले, 24 घंटे में 83 लोगों ने तोड़ा दम" href="https://ift.tt/5DRLpoK" target="">Covid-19 Cases in India: भारत में कोरोना के 1,150 नए मामले, 24 घंटे में 83 लोगों ने तोड़ा दम</a></strong></p> <p>&nbsp;</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/cyLWu5e