Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस की जांच में मूसेवाला मर्डर में आया सोनीपत के मनजीत ऊर्फ भोला का नाम
<p style="text-align: justify;"><strong>SIdhu Moose Wala Murder Case:</strong> पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पंजाब पुलिस (Punjab Police) की जांच के दौरान सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना के मनजीत उर्फ भोला का नाम भी सामने आ रहा है. सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना के मनजीत उर्फ भोला गांव के ही कुख्यात बदमाश प्रियवर्त का दोस्त है जो अब साथी मनजीत भी पंजाब पुलिस के रडार पर आ गया है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में दोनों के साथी सोनीपत के गांव रेवली के मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. उस पर गोल्ड बराड़ के कहने पर दो शार्प शूटर मुहैया कराने का आरोप है. हालांकि सोनीपत पुलिस इस मामले में किसी भी जानकारी से मना कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनजीत का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड</strong><br />पंजाब पुलिस की रडार पर आए मनजीत उर्फ भोला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह रूखी के गांव के मंजीत उर्फ चिंकी की हत्या के मामले में बदमाश प्रियवर्त के साथ गिरफ्तार हुआ था. बाद में उसे पुलिस ने साल 2017 में एक बार और साल 2018 में दो अवैध हथियारों सहित दबोचा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिद्धु की हत्या के दिन गांव में था मनजीत</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब में 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था. इसके बाद से ही सोनीपत से इस मामले के तार जुड़े होने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. पंजाब पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद में देखी गई थी. बीसला के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाने के दौरान उससे उतरे दो युवक सोनीपत के बताए जा रहे हैं. जिसमें से एक गढ़ी सिसाना का कुख्यात बदमाश प्रियवर्त फौजी था. प्रियवर्त कुख्यात बिटटू बरोणा के पिता कृष्ण की हत्या में नामजद रहा है. उस पर सोनीपत पुलिस ने पिछले दिनों ही 25 हजार का इनाम रखा है. अब इस मामले में पंजाब पुलिस के रडार पर एक अन्य नाम प्रियवर्त के गांव के ही मनजीत उर्फ भोला का भी आ गया है. वह प्रियवर्त का साथी है. बताया जा रहा है कि प्रियवर्त के मोबाइल नंबर की डिटेल के बाद वह पंजाब पुलिस के निशाने पर आया है. हालांकि इस बारे में कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उस दिन मनजीत गांव में था. <br /><strong> </strong><br /><strong>लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है मोनू रेवली</strong><br />गांव रेवली निवासी मोनू लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़ा है. उस पर 1 दिसंबर, 2021 को मोगा के डिप्टी मेयर पर गोली चलाने का आरोप है. जिसमें वह मोगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. तब मोगा के एसपी सुरिंद्रजीत मंड ने पत्रकारों को बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर मोनू कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ के कहने पर डिप्टी मेयर के भाई को मारने आया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि वह अमृतसर में राणा कंडोवालिया की हत्या में भी आरोपी है.पंजाब पुलिस ने मामले में सोनीपत के ही गांव रेवली के मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. वह पंजाब के मोगा में हुई घटना के मामले में जेल में बंद था। मोनू इससे पहले जुलाई, 2015 में गोहाना के गांव रूखी के मंजीत की हत्या के मामले में प्रियवर्त व मंजीत के साथ नामजद है। बताया जा रहा है कि अब मोनू पर आरोप है कि उसने ही जेल से गोल्डी बराड के कहने पर दो शूटर उपलब्ध कराए थे. शूटर की टीम बनाने में भी मदद करने का आरोप है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार, SIT ने की 4 शूटर्स की पहचान" href="https://ift.tt/NbMvSdO" target="">Sidhu Moose Wala Case: </a><a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/WmLFh3q" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a><a title="Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार, SIT ने की 4 शूटर्स की पहचान" href="https://ift.tt/NbMvSdO" target=""> हत्याकांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार, SIT ने की 4 शूटर्स की पहचान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert