Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद
<p style="text-align: justify;"><strong>Bulldozer Action On Javed Pump:</strong> प्रयागराज में हिंसा (Prayagraj Violence) के मामले योगी सरकार (Yogi Government) की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. मामले के मुख्य आरोपी जावेद पंप (Javed Pump) के घर को बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. जावेद पंप का आलीशान बंगला है और कुछ ही देर में इस बंगले को बुलडोजर ध्स्त कर देगा. गौर करने वाली बात ये है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए बहुत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है. इससे पहले जावेद के घर पर नोटिस चिपका दिया गया था और आज सुबह 11 बजे बुलडोजर कार्रवाई की सूचना दे दी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="UP Violence: अब तक 304 आरोपी गिरफ्तार, 13 FIR दर्ज, सबसे ज्यादा प्रयागराज और सहारनपुर में हुई गिरफ्तारी" href="https://ift.tt/JXZwqrH" target="">UP Violence: अब तक 304 आरोपी गिरफ्तार, 13 FIR दर्ज, सबसे ज्यादा प्रयागराज और सहारनपुर में हुई गिरफ्तारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर" href="https://ift.tt/Y491jC7" target="">Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m
comment 0 Comments
more_vert