
<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy F13 Launched In India: </strong>सैमसंग ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F13 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का काफी लोगो को बेसब्री से इंतजार था. सैमसंग ने Samsung Galaxy F13 में 6000mAh की बैटरी दी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन के साथ आपको शानदार कैमरा मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी F13 4G सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F13 की कीमत और धमाकेदार फीचर्स के बारे में...</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy F13 के फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Samsung Galaxy F13 में 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसके चारों तरफ पतले बेजेल्स हैं और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. </li> <li>Samsung Galaxy F13 में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है.</li> <li>Samsung Galaxy F13 4GB तक की रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. </li> <li>बैटरी की बात करें, तो Samsung Galaxy F13 में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है</li> <li>Samsung Galaxy F13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जिसमें 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है.</li> <li>Samsung Galaxy F13 में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.</li> <li>Samsung Galaxy F13 में ऑटो डेटा स्विचिंग, अनुकूली बिजली की बचत और एआई पावर प्रबंधन आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं</li> <li>Samsung Galaxy F13 तीन कलर ऑप्शन- वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्की ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy F13 की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है. इसके 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="5G Testbed: MP के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में बनेगा 5G टेस्ट बेड, यहां जानें पूरी जानकारी" href="
abplive.com/technology/5g-test-bed-to-be-built-in-military-engineering-college-of-mp-know-full-details-here-2152269" target="">5G Testbed: MP के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में बनेगा 5G टेस्ट बेड, यहां जानें पूरी जानकारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AhwTrNf
comment 0 Comments
more_vert