
<div dir="auto" style="text-align: justify;">साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस का खुशमिजाज अंदाज दर्शकों को काफी भाता है. एक्ट्रेस के चेहरे की चमक और उनकी खुशी का राज जानने के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं. ऐसे में आपको बता दें रश्मिका की खुशी की एक वजह है एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda). जी हां फिल्मों में साथ काम करते करते रश्मिका का दिल कब राउडी विजय पर आ गया, इस बात की भनक तो खुद एक्ट्रेस को भी नहीं लगी. इन दिनों रश्मिका और विजय की शादी की खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई है. खबरों की मानें तो ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">हालांकि रश्मिका और विजय दोनों ने अपनी रिलेशनशिप की खबरों पर कभी हामी नहीं भरी लेकिन इन खबरों को पढ़ कभी इनकार भी नहीं किया. फैंस इस क्यूट कपल की लव स्टोरी जानने के लिए बेकरार है. हर कोई जानना चाहता है कि इस कपल की पहली मुलाकात कैसे हुई,दोस्ती से ये रिश्ता प्यार में कब तब्दील हुआ. ये सभी बातें जानने के लिए फैंस कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर इनके बारे में सर्च करते रहते हैं.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/xVcoYF--0mM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बता दें रक्षित के साथ सगाई टूटने के बाद रश्मिका मंदाना काफी परेशान हुआ करती थी. वह दौर उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. ऐसे में उस दौरान उनकी मुलाकात विजय देवरकोंडा से हुई. दोनों ने एक साथ गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्में की. इन फिल्मों में अपनी शानदार केमिस्ट्री से इन स्टार्स ने लोगों का दिल तो जीता ही साथ ही ये स्टार्स एक दूसरे को दिल दे बैठे. बुरे दौर में जब रश्मिका को विजय देवरकोंडा का साथ मिला तो उन्होंने अपना दिल विजय को सौंप दिया.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">एक दफा अपने एक इंटरव्यू में रश्मिका ने विजय के बारे में बात करते हुए बताया था कि -मैं रक्षित शेट्टी के साथ अपने ब्रेक-अप से उबर रही थी. मुझे आराम और देखभाल की ज़रूरत थी जो मुझे देवरकोंडा में मिली.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-<a title=" टू पीस पहन शॉवर लेते हुए मलाइका अरोड़ा ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं, फोटो देख फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल" href="
https://ift.tt/iF1DI4N" target=""> टू पीस पहन शॉवर लेते हुए मलाइका अरोड़ा ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं, फोटो देख फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :- <a title="सामंथा की शकुंतलम का पहला लुक आया सामने, किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं एक्ट्रेस" href="
https://ift.tt/Xg0m8iI" target="">सामंथा की शकुंतलम का पहला लुक आया सामने, किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं एक्ट्रेस</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert