Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनावों के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे बनाए गये आब्जर्वर, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajya Sabha Polls 2022:</strong> राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी कमर कस ली है. इस दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर अपने पुराने नेताओं पर ही भरोसा जताया है. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) का पर्यवेक्षक (Observer) बनाया है. </p> <p style="text-align: justify;">खड़गे के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं. इसी क्रम में पवन कुमार बंसल और टीएस सिंह देव को राजस्थान का पर्यवेक्षक तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को हरियाणा का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Rajya Sabha polls | Congress appoints Mallikarjun Kharge as the observer for Maharashtra, Pawan Kumar Bansal & TS Singhdeo appointed for Rajasthan, Bhupesh Baghel & Rajeev Shukla for Haryana. <a href="https://t.co/qpdSeLE5JC">pic.twitter.com/qpdSeLE5JC</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1533380722962370561?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस में राज्यसभा चुनावों के लेकर काफी खींचतान मची हुई है. अंतर्कलह का आलम ऐसा है कि हरियाणा कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर मीडिया में तंज कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा और पार्टी के नाराज विधायक कुलदीप बिश्नोई एक दूसरे पर लगातार छींटाकशी कर रहे हैं. <br /><br />शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि जिनकी अंतरात्मा पार्टी के साथ नहीं है उनको कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए तो वहीं बिश्नोई ने खुद को जन्मजात कांग्रेसी बता कर हुड्डा पर पलटवार किया. <br /><br /><strong>हुड्डा पर क्या बोले कुलदीप बिश्नोई ?</strong><br />कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जिनकी अंतरात्मा बीजेपी, ईडी के चरणों में गिरवी है वो भी अंतरात्मा की बात करते हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि जिस आदमी ने जी-23 बना कर कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की वो अंतरात्मा की बात करता है. जिस आदमी की अंतरात्मा ईडी और बीजेपी के चरणों में गिरवी पड़ी है वो अंतरात्मा की बात करता है. जिस आदमी के कपड़ों पर पिछले राज्यसभा चुनाव के स्याही कांड के धब्बे पड़े हैं वो अंतरात्मा की बात करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP Suspends Nupur Sharma: नूपुर शर्मा 6 साल के लिए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित, पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद एक्शन" href="https://ift.tt/luApsYJ" target="">BJP Suspends Nupur Sharma: नूपुर शर्मा 6 साल के लिए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित, पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद एक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Himanta Biswa Sarma: भ्रष्टाचार के आरोपों पर असम CM का फूटा गुस्सा, सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमे करने की दी चेतावनी" href="https://ift.tt/ZnWxzc8" target="">Himanta Biswa Sarma: भ्रष्टाचार के आरोपों पर असम CM का फूटा गुस्सा, सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमे करने की दी चेतावनी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert