<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SL 2nd T20) धर्मशाला में खेला गया. यहां मौसम बेहद ठंडा बना हुआ है. ऐसे में मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ठंड को दूर भगाने के लिए कॉफी का सहारा लिया. जब कॉफी पीते-पीते उनकी नजर कैमरामैन पर गई तो उन्होंने कैमरामैन को भी कॉफी ऑफर कर डाली. BCCI ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में रोहित शर्मा पवेलियन में खड़े-खड़े कॉफी की चुस्कियां लेते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कैमरामैन अपना कैमरा पूरी तरह उन पर फोकस कर देता है. जब रोहित की नजर कैमरे पर जाती है तो वह कैमरामैन को कॉफी ऑफर करते नजर आते हैं. इसके बाद वह मुस्कुराते हुए फिर से अपनी कॉफी पीना शुरू कर देते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Just what you need in the cold Dharamsala weather ☕️<a href="
https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45</a> <a href="
https://t.co/xUgz8W9ERR">
pic.twitter.com/xUgz8W9ERR</a></p> — BCCI (@BCCI) <a href="
https://twitter.com/BCCI/status/1497613908990783490?ref_src=twsrc%5Etfw">February 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए रोहित</strong><br />धर्मशाला में रोहित का बल्ला खामोश रहा. वह महज एक रन बनाकर आउट हो गए. पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वह सीधे बोल्ड हो गए. चमिरा ने उन्हें पवेलियन भेजा. बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए रोहित का जल्दी आउट होना परेशानी में डाल सकता था लेकिन मध्यक्रम में श्रेयस, संजू और रविंद्र जडेजा की दमदार पारियों ने भारतीय टीम पर दबाव नहीं आने दिया और मैच आसानी से टीम की झोली में डाल दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please' " href="
https://ift.tt/i7lxvB6" target="">Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please' </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड " href="
https://ift.tt/o5xTELV" target="">खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0Jro142
comment 0 Comments
more_vert