
<p style="text-align: justify;"><strong>PNB Deposit Account Nomination:</strong> देश का दूसरा सबसे बड़े बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को समय-समय पर जरूरी जानकारी देता रहता है. हाल ही में बैंक ने बताया कि कस्टमर्स के सेविंग अकाउंट (Saving Account), लॉकर (Locker Facility), फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Account) आदि सभी तरह की स्कीम के लिए नॉमिनेशन करना बहुत जरूरी है, बिना नॉमिनेशन के अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार वालों को अकाउंट में जमा पैसों को निकालने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पीएनबी अपने ग्राहकों को हर तरह के डिपॉजिट अकाउंट, लॉकर फैसिलिटी आदि कई तरह की सुविधा पर नॉमिनेशन की सुविधा देता है. तो चलिए हम आपको अकाउंट में नॉमिनेशन से मिलने वाले फायदे और नॉमिनेशन की प्रक्रिया (Nomination Process) के बारे में बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी -</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि नॉमिनेशन के जरिए आप आसानी से क्लेम सेटलमेंट कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो जल्द से जल्द इसे निपटा दें.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Nomination ensures easy claim settlement and it’s only a form away. <br /><br />Choose your nominee if you haven’t already. For more information, visit: <a href="
https://ift.tt/vb8T1ZC> <a href="
https://twitter.com/hashtag/Nominee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Nominee</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/NominateNow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NominateNow</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKaAmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKaAmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="
https://t.co/BVwFauVPo6">
pic.twitter.com/BVwFauVPo6</a></p> — Punjab National Bank (@pnbindia) <a href="
https://twitter.com/pnbindia/status/1541262544983261184?ref_src=twsrc%5Etfw">June 27, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएनबी में नॉमिनेशन से जुड़ी जरूरी जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> पीएनबी अपने ग्राहकों को हर तरह के डिपॉजिट अकाउंट पर नॉमिनेशन की सुविधा देता है.<br /><strong>2.</strong> आप किसी एक व्यक्ति को ही नॉमिनी बना सकते हैं.<br /><strong>3.</strong> टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) की अवधि खत्म होने के बाद भी नॉमिनेशन चालू रहता है.<br /><strong>4.</strong> आप नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें.<br /><strong>5.</strong> इसके बाद आप इस फॉर्म को फिल (Nomination Form) करके बैंक में जमा कर दें. आपके खाते का नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नॉमिनी खाते से पैसे कब निकाल सकता है</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि आरबीआई के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती तो ऐसी स्थिति में उसके खाते से पैसे निकालने का अधिकार नॉमिनी को होता है. अगर किसी खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है तो ऐसी स्थिति में खाताधारक के सभी उत्तराधिकारी को Succession Certificate जमा करके ही खाते से पैसे निकाला जा सकता है. ऐसे में बिना नॉमिनेशन के पैसे निकालने की प्रक्रिया लंबी और जटिल हो जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/yXZ7Isa Office Schemes: रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की है तलाश, बैंक FD की बजाय इन पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में करें निवेश</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/0l5qBOL Offer: Go First एयरलाइन्स अपने कस्टमर्स को दे रहा यह शानदार ऑफर! घरेलू फ्लाइट्स पर मिल रही यह खास सुविधा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert