
<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Zimbabwe 2nd ODI Live:</strong> भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया था. अब दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. हरारे में चल रही इस सीरीज में टीम इंडिया ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में सीरीज कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत इस मैच की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगा.</p> <p style="text-align: justify;">भारत ने सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसमें जिम्बाब्वे ने 40.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 30.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के मैच जीत लिया था. इस दौरान शुभमन गिल ने 72 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि धवन ने 113 गेंदों में 81 रनों की नाबाद पारी खेली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत (प्लेइंग इलेवन) :</strong> शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) :</strong> इनोसेंट काया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vtbIzNY
comment 0 Comments
more_vert