<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Policy Pension Plan</strong>: रिटायरमेंट (Retirement) को लेकर अगर आप भी अपनी तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको एक बेस्टे प्लान बताने जा रहे हैं. अगर बैंक खाते मे पैसा होते हुए भी इसी सोच में पड़े हैं कि काश किसी पेंशन का इंतजाम हो जाता तो ये खबर पूरी नीचे तक पढ़ डालिए. आपकी समस्या का समाधान हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">LIC की एक ऐसी पॉलिसी आई है जिसमें एक बड़ी राशि जमा करनी होगी और उसके बदले में हर महीने 20,000 रुपये की पेंशन पक्की हो जाएगी. इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही इस बात की जानकारी दी जाती है कि उसे पूरे जीवन कितनी पेंशन मिलेगी. इस स्कीम में आप खुद के लिए या परिवार के सदस्य के लिए तुरंत निवेश करने की सलाह है.</p> <p style="text-align: justify;">देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) वैसे तो ग्राहकों को कई तरह के इंश्योरेंस प्लान ऑफर करती ही रहती है. इसी में से एलआईसी (LIC) की एक पॉलिसी है जीवन अक्षय (Jeevan Akshay). इसमें एकमुश्त पैसा जमा करने पर आजीवन पेंशन मिलती है. इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही पता चल जाता है कि उसे कितनी पेंशन मिलने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;">इस पॉलिसी में निवेश पर आप चाहें तो सालाना, छमाही, तिमाही या फिर हर महीने पेंशन लेने का विकल्प चुन सकते हैं. इस स्कीम में दूसरे भी कई फायदे हैं. आपके निवेश करते ही पॉलिसी जारी होती है, उसके तीन महीने बाद आप इसक एवज में लोन की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए क्या हैं पेंशन की बारकियां</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये एक तरह से सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी पॉलिसी कही जाती है जिसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है. अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. पॉलिसी को 35 से लेकर 85 साल के लोग जब चाहें तब ले सकते हैं. एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी भी ले सकते हैं. पेंशन पाने के यहां पर 10 अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एलआईसी की Jeevan Akshay-VII पॉलिसी में आपको कुल 10 तरह के विकल्प दिए जाएंगे. एक विकल्प है जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला विकल्प ही चुनना होगा. पूरी बारीकी से लगाई गई गणित के मुताबिक 20,000 रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी.</p> <p style="text-align: justify;">ऐशो आराम से बुढ़ापा काटने के लिए आपको जितनी पेंशन की जरूरत हो उस हिसाब से दिए गए विकल्पों में से अपने लिए विकल्प का चुनाव करके उसी आधार पर जरूरत के मुताबिक रकम निवेश करेंगे तो मोटी पेंशन का विकल्प खुल जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/fpWtm51 Interest Rate Effect: पीएफ ब्याज दर में 0.4% की कटौती, जानें रिटायरमेंट के बाद आपके फंड में कितने की होगी कटौती</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/CWLm0xs Share News: अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा शेयर का भाव, जानिए निवेशकों को लगी कितने की चपत?</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Zi8oc0b
comment 0 Comments
more_vert