MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

कॉमेडियन नहीं बल्कि डाकू बनना चाहते थे कपिल शर्मा, इस फिल्म को देख आया था आइडिया

tv series news

<p style="text-align: justify;">कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. वह शो में आए गेस्ट को हंसा-हंसा के लोट-पोट कर देते हैं. कपिल शर्मा अक्सर सेलेब्स की फीस पर बात करते रहते हैं जिसकी वजह से शो में उनकी टीम के लोग उनकी सेलेरी को लेकर टांग खिंचाई करते रहते हैं. हाल ही में शो में साजिद नाडियाडवाला स्पेशल एपिसोड हुआ था. जिसमें साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala), अहान शेट्टी (Ahan Shetty), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. इस एपिसोड में कपिल ने खुलासा किया था कि वह कॉमेडियन नहीं बल्कि डाकू बनना चाहते थे. डाकू बनने का आइडिया कपिल को शोले देखने के बाद आया था.</p> <p style="text-align: justify;">कपिल शर्मा ने गेस्ट को किस्सा सुनाते हुए कहा कभी कभी हम बचपन में अलग-अलग चीजें सोचते हैं ना जैसे मैंने शोले देखी और मुझे लगा मैं बड़ा होकर डाकू बनूंगा. कपिल की बात सुनने के बाद अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने तुरंत जवाब दिया. अर्चना कहती हैं कि डाकू ही बना है तू, सोनी को लूट रहा है, डाकू ही है तू.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/xzTXarIQuQg" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कपिल ने दिया ऐसा जवाब</strong><br />अर्चना पूरन सिंह की बात का कपिल ने जवाब देते हुए कहा- मैं &nbsp;ही लूट रहा हूं ना सोनी को? आप तो लंच के ऊपर आती हैं. कपिल और अर्चना पूरन सिंह की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इसी एपिसोड में टाइगर श्रॉफ ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया. साजिद की पत्नी वर्धा से कपिल शादी को लेकर बात करते हैं इस पर वह टाइगर से कहती हैं कि तुम्हारा इस पर क्या कहना है. टाइगर जवाब में कहते हैं कि मैं क्या बताऊं मैं तो सिंगल हूं. &nbsp;इसके बाद वह कहते हैं कि शादी का तो कोई प्लान नहीं है अभी.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें द कपिल शर्मा शो के इस हफ्ते के एपिसोड धमाकेदार होने वाले हैं. शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार रवि किशन, निरहुआ,आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी आने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-viral-video-after-seeing-babita-ji-jethalal-forgot-the-mantra-2074177">जब बबीता जी को बाल सुखाता देख जेठालाल भूल बैठे मंत्र तो जपने लगे उन्हीं का नाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/sanjay-leela-bhansali-opened-up-about-friendship-with-salman-khan-read-all-details-here-2074195"><strong>सलमान खान संग रिश्ते पर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब वो बदल चुके हैं, लेकिन..</strong></a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH