मिर्जापुर में पीएम मोदी बोले- यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही, हम अपने एक-एक नागरिक को लाने में जुटे हैं
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छह चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब सातवें और आखिरी चरण के लिए कल यानि शनिवार को प्रचार थम जाएगा. इससे पहले राजनीतिक दलों का धुआंधार कैंपेन जारी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Jy1C2Bh" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> आज मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है. अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है. घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, ''इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के बहुत नाजुक दौर में हैं. महामारी, अशांति, अनिश्चितता इससे आज दुनिया के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं. संकट चाहे जितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं, उससे भी ज्यादा दृढ़ रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, ''कोरोना में हमारे लाखों भारतीय पूरी दुनिया में फंसे हुए थे. भारत ने ऑपरेशन वंदे भारत चलाकर अपने एक-एक नागरिक को वापस आने में मदद की. अफगानिस्तान में हजारों भारतीय संकट में फंसे तो हमने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाकर अनेकों भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है. युद्ध में फंसे अपने एक एक नागरिक को, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन रात जुटा हुआ है. 'ऑपरेशन गंगा' चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- बुलडोज़र बाबा अब..." href="https://ift.tt/bXu8UCf" target="">UP Election 2022: वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- बुलडोज़र बाबा अब...</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH
comment 0 Comments
more_vert