MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

बेटे कविश से अलग रहने पर करण मेहरा का खुलासा, बोले- ये बहुत मुश्किल है, लेकिन...

tv series news

<p style="text-align: justify;">ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण मेहरा (Karan Mehra) अपनी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के संग विवादों को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. निशा (Nisha) ने अपने पति पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कऱण (Karan) ने बेटे कविश (Kavish) से दूर रहने पर खुलकर बात की. करण से जब पूछा गया कि पिछले नौ महीनों से वो अपने बेटे से दूर रह रहे हैं ये उनके लिए कितना मुश्किल है.इस पर करण ने कहा कि ये बेहद ही मुश्किल भरा पल है.</p> <p style="text-align: justify;">करण (Karan) ने आगे कहा कि वो एक समय में सिर्फ एक ही कदम उठा रहे हैं. ऐसे में निशा (Nisha) के द्वारा उन पर और उनके परिवार पर लगाए गए झूठे आरोपों के कारण (Karan Mehra) बेटे से दूर रहना बुहत कठिन है. लेकिन पहने मुझे मेरे माता-पिता की रक्षा करने की आवश्यकता है, उसके बाद बेटे के संग रहने की दिशा में काम करेंगे. बता दें इन दिनों निशा रावल (Nisha Rawal) रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/4F7VrmE" /></p> <p style="text-align: justify;">इस शो में उन्होंने पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और बेटे कविश से करण के करीब ना होने को लेकर भी खुलासा किया था.जब इस बारे में करण मेहरा (Karan Mehra) से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए नई और झूठी कहानियां रची जा रही हैं, जिस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता और ये सारा मामला मुकदमेबाजी में है, इसलिए इन सबके बारे में मैं बात नहीं कर सकता हूं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार करण को मुलाकातें वीडियो में देखा गया था. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="दोस्ती की मिसाल थे विनोद खन्ना और फिरोज खान, एक जैसी बिमारी और एक ही तारीख को हुई दोनों की मौत भी मुकर्रर" href="https://ift.tt/B2NoId4" target="">दोस्ती की मिसाल थे विनोद खन्ना और फिरोज खान, एक जैसी बिमारी और एक ही तारीख को हुई दोनों की मौत भी मुकर्रर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="आश्रम की बबिता की ये तस्वीर एक नजर में कर देगी आपके दिल को घायल, संभल कर देखिएगा" href="https://ift.tt/FKYMdLJ" target="">आश्रम की बबिता की ये तस्वीर एक नजर में कर देगी आपके दिल को घायल, संभल कर देखिएगा</a></strong></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH