
<p style="text-align: justify;"><strong>Kapil Sharma Honours Sidhu Moose Wala:</strong> मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने खुले मिजाज के लिए काफी जाने जाते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का बहुचर्तित शो द कपिल शर्मा शो समाप्त हुआ है. जिसके बाद कपिल अपने शो की पूरी टीम के साथ विदेश के टूर पर गए हैं. ऐसे में वहां एक शो में परफॉर्म के दौरान कपिल शर्मा ने दिवंगत पंजाबी सिंगर्स सिद्धू मोसेवाला (Sidhu Moose Wala) को खास अंदाज में श्रद्धाजंलि से सम्मानित किया है. सिद्धू मोसेवाला के अलावा हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले अन्य हस्तियों को भी कपिल ने सलाम किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कपिल ने किया सिद्धू मोसेवाला को याद</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल इन दिनों कपिल शर्मा अपने शो की पूरी टीम के साथ कनाडा में मौजूद हैं. इस टूर पर कपिल को 25 जून को वैंकवूर और 3 जुलाई को टोरंटो में परफॉर्म करना है. ऐसे में वैंकवूर मे कपिल का पहला शो शनिवार को आयोजित हुआ था. इस शो से कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में कपिल शर्मा सिद्धू मोसेवाला के सुपरहिट सॉन्ग 295 को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने के जरिए कपिल शर्मा सिद्धू मोसेवाला को सम्मानित श्रद्धाजंलि प्रदान कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Kapil Sharma paid tribute to Sidhu Moosewala by singing his song “295” in Vancouver. <a href="
https://t.co/SVpIGTzA9j">
pic.twitter.com/SVpIGTzA9j</a></p> — Amandeep Singh ਅਮਨਦੀਪ ਮਿਂਘ (@singhaman1904) <a href="
https://twitter.com/singhaman1904/status/1540983442401132544?ref_src=twsrc%5Etfw">June 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन हस्तियों को भी कपिल ने दिया सम्मान</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू मोसेवाला के अलावा कपिल शर्मा बीते दिनों में दुनिया को अलविदा कहने वाले कई बड़े हस्तियों को भी सम्मान दिया है. शो के दौरान की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल के पीछे स्क्रीन पर आपको बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके, (KK) पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और फेमस कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह की तस्वीर नजर आ रही होगी. ऐसे में कपिल शर्मा ने लोगों का याद कर उन्हें खास श्रद्धांजलि दे दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच" href="
https://ift.tt/xZMjO1v" target="">फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="<br />Entertainment News Live: सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया खुलासा, अर्चना पूरन सिंह का मज़ाक बनते देख कैसा महसूस करते हैं बच्चे?" href="
https://ift.tt/atSnGVy" target="">Entertainment News Live: सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया खुलासा, अर्चना पूरन सिंह का मज़ाक बनते देख कैसा महसूस करते हैं बच्चे?</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3I784Vd
comment 0 Comments
more_vert