MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND Vs SA: टीम इंडिया में सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले बड़ा बदलाव, इस शख्स की हुई एंट्री

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs South Africa:</strong> दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है. फिजियो कमलेश जैन भारतीय सीनियर टीम के सहयोगी स्टाफ के रूप में शामिल हो गए हैं. कमलेश जैन ने टीम इंडिया के फिजियो के तौर पर नितिन पटेल की जगह ली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व सहयोगी स्टाफ सदस्य हैं. बीसीसीआई ने नितिन पटेल की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. अब उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्थानांतरित कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय टीम में शामिल हुए. केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में करीब तीन घंटे तक अभ्यास किया और जैन ने खिलाड़ियों की मदद की. नई दिल्ली में पहले टी-20 के बाद, टीमें 12 जून को दूसरे मैच के लिए कटक, 14 जून को विजाग, 17 जून को राजकोट और 19 जून को बेंगलुरू की यात्रा करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिटनेस पर है नज़र</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि बीसीसीआई टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर नज़र बनाए हुए हैं. सभी खिलाड़ी दो महीने लंबा चला आईपीएल टूर्नामेंट खेलकर आए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर भी रवाना होना है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा बीसीसीआई खिलाड़ियों का वर्कलोड कम करने पर भी काम कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के लिए जल्द रवाना होंगे.&nbsp;</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/DhjTXv7 Chopra on Chahal: चहल के गेंद की लाइन बदलने की कला के कायल हैं आकाश चोपड़ा, तारीफ में कही यह बड़ी बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4