<p style="text-align: justify;"><strong>India Post Payment Bank Saving Account:</strong> अगर आपका भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. IPPB ने सेविंग्स खाता रखने वालों को बड़ा झटका दिया है. 1 जून यानी आज से सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को कम ब्याज (india post payment bank interest rate) मिलेगा. डाकघर के तहत आने वाले बैंक ने आज से सेविंग्स अकाउंट की दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें ब्याज की नई दरें आज से यानी 1 जून से लागू हो गई हैं. अगर आपका भी अकाउंट है तो चेक कर लें अब से आपको कितने ब्याज का फायदा मिलेगा-</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/5p07jU4" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना मिलेगा ब्याज?</strong><br />इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को आज से सालाना 2 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक पहले ग्राहकों को 2.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा था. बता दें यह ब्याज आपको 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 लाख रुपये तक के ग्राहकों को मिलेगा कितना फायदा?</strong><br />इसके अलावा अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये से ज्यादा और 2 लाख रुपये तक की राशि सेविंग्स अकाउंट में है तो ग्राहकों को 2.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, पहले बैंक ग्राहकों को 2.50 फीसदी की दर से सालाना ब्याज का फायदा मिल रहा था. </p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>कैसे खोल सकते हैं ऑनलाइन अकाउंट (How to open Account in IPPB)</strong></em></p> <ul> <li style="text-align: justify;">आपको सबसे पहले IPPB मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है.</li> <li style="text-align: justify;">आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन करें ‘Open Account’ पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. वह ओटीपी दर्ज करें.</li> <li style="text-align: justify;">अब आपको अपने माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि भरना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इसके साथ ही खाता खुल जाएगा.</li> <li style="text-align: justify;">इस खाते को आप एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>5 करोड़ हैं ग्राहक</strong><br />इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने पांच करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही यह पेटीएम एवं एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बाद तीसरा बड़ा पेमेंट बैंक (Payment Bank) बन गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Manufacturing Sector Growth: मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार रही स्थिर, 54.6 रहा PMI Index" href="
https://ift.tt/Ikwlo3G" target="">Manufacturing Sector Growth: मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार रही स्थिर, 54.6 रहा PMI Index</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maruti Suzuki ने मई में बेचीं 1,61,413 यूनिट, ऑल्टो जैसी छोटी कारों की सेल्स में आया बंपर उछाल" href="
https://ift.tt/xZcJG2P" target="">Maruti Suzuki ने मई में बेचीं 1,61,413 यूनिट, ऑल्टो जैसी छोटी कारों की सेल्स में आया बंपर उछाल</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert