Cabinet Meeting: सहकारी समितियां भी GeM पोर्टल से जुड़ सकेंगी, छोटे व्यापारी भी कर सकेंगे बड़ा व्यापार- कैबिनेट मीटिंग के बाद बोले अनुराग ठाकुर
<p><strong>Modi Cabinet Meeting Update:</strong> कैबिनेट की बैठक पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूचन प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 17 मई 2017 को सरकार ई पोर्टल जेम (Gem) लॉन्च किया गया था. अब अब जेम पोर्टल से ही सामान खरीदती है. अलग-अलग विभागर और सरकारी उपक्रम ने जेम पोर्टल से ही खरीदारी की शुरुआत की है.</p> <p>कैबिनेट मीटिंग के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि Gem पोर्टल पर खरीदारी बढ़ी है. इससे टेंडर की प्रक्रिया के खर्च और समय बच रहा है. इससे छोटे से छोटा व्यापारी जेम पोर्टल से जुड़ रहे हैं, वो बड़ा व्यापार कर सकते हैं. अब सहकारी समितियां भी जेम पोर्टल से सामान ख़रीद पाएंगी. 8.54 लाख पंजीकृत सहकारी समितियां हैं.</p> <p>ये भी पढ़ें- <strong><a title="National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस, केंद्र सरकार पर बिफरी कांग्रेस" href="https://ift.tt/oI6W3hO" target="">National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस, केंद्र सरकार पर बिफरी कांग्रेस</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert