Hyderabad Gang-Rape: हैदराबाद गैंगरेप मामले में दो नाबालिग हिरासत में, विपक्ष ने की CBI जांच की मांग
<div class="fullstorydivstorycomment"> </div> <p id="pstory" class="fulstorytext" style="text-align: justify;">हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप (Hyderabad Gangrape Case) के मामले में दो नाबालिगों को शनिवार को हिरासत में लिया गया. इन दो नाबालिगों में एक एक प्रभावशाली नेता का बेटा बताया जा रहा है, ऐसे में विपक्षी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दबाव बढ़ा दिया है. राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, क्योंकि बीजेपी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने तब कार्रवाई की जब टीआरएस नेता और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई में देरी के विरूद्ध पुलिस महानिदेशक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.</p> <p class="fulstorytext" style="text-align: justify;"><strong>अब तक दो नाबालिगों समेत कुल तीन आरोपी हिरासत में</strong><br /><br />बीजेपी विधायक एम रघुनंदन राव ने कुछ तस्वीरें दिखाकर आरोप लगाया कि यह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) विधायक के बेटे की ‘संलिप्तता’ को दिखाता है. पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, पांच आरोपियों में से 18 साल के एक युवक को तीन जून को गिरफ्तार कर लिया गया था. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में अब तक दो नाबालिगों समेत कुल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है.</p> <p class="fulstorytext" style="text-align: justify;"><strong> जांच सीबीआई को सौंपने की मांग</strong> <br /><br />पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिगों की सुरक्षित हिरासत के लिए उन्हें एक किशोर अदालत में पेश किया जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है, ताकि निष्पक्ष जांच हो. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं सांसद बांदी संजय कुमार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को एक खुला पत्र लिखकर कुछ प्रभावशाली नेताओं के रिश्तेदारों की कथित संलिप्तता के संबंध में मीडिया की खबरों का हवाला दिया. इसके साथ ही विपक्षी दल और महिला अधिकार संगठन राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी को एक ज्ञापन देकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की.</p> <p class="fulstorytext" style="text-align: justify;"><strong>28 मई को दिन के समय पार्टी के लिए पब गई थी नाबालिग</strong><br /><br />गौरतलब है कि एआईएमआईएम और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच अच्छे राजनीतिक संबंध हैं. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने आरोप लगाया है कि राज्य में महिलाओं की हत्या और यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि किशोरी 28 मई को दिन के समय पार्टी के लिए किसी पब में गयी थी और तीन किशोरों समेत पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/zD4lqTQ Target Killing: टारगेट किलिंग पर AAP का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल बोले - कश्मीर में हो रहा नरसंहार, देश मांग रहा है जवाब</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/be2VEQK Biswa Sarma: भ्रष्टाचार के आरोपों पर असम CM का फूटा गुस्सा, सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमे करने की दी चेतावनी</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert