Congress On Inflation: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर कांग्रेस का हमला, समझाया 7 अंक का फंडा, उठाए ये तीन सवाल
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress On Unemployment:</strong> देश में बढ़ती महंगाई (Inflation), बेरोजगारी (Unemployment) और रुपये में गिरावट को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि महंगाई 7 प्रतिशत, बेरोजगारी 7 प्रतिशत और रुपये में गिरावट भी 7 प्रतिशत है. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने कहा कि इन मुद्दों पर सरकार को बात करनी चाहिए लेकिन मोदी सरकार (Modi Government) चुप बैठी है. गौरव वल्लभ ने कहा कि हमने 7 के आंकड़े को साथ लिया था, लेकिन देश की जीडीपी बढ़ाने में लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि सीएमआई आकंड़े के हिसाब से जून महीने में 25 लाख लोगों ने नौकरी खोई है. ऊपर से महंगाई दर ने आग में घी का काम किया है. महंगाई दर 6 महीने से लगातार ज्यादा चल रही है. इसके बावजूद भी बीजेपी इस मामले पर बात करने को राजी नहीं है. उन्होंने कहा कि कल आंकड़ा आया तो उम्मीद थी कि वित्त मंत्री इस पर कुछ कहेंगी लेकिन उन्होंने 7 ट्वीट किए लेकिन वो नासा की तस्वीर की, हिंदुस्तान में आपका इंटरेस्ट क्यों नहीं. बेरोजगारी महंगाई की दर को नीचे लाने में आपका क्या इंटरेस्ट नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर ज्यादा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरव वल्लभ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इनफ्लेशन देश के शहरों से ज्यादा है यानी गांव में महंगाई शहर से ज्यादा है. ग्रामीण बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से ज्यादा है. शहरों से ज्यादा बेरोजगारी गांवों में है. लगातार 33 महीनो से आरबीआई का टारगेट 6% से भी ज्यादा है और आरबीआई का कहना है कि महंगाई और ज्यादा होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले रोटी छीनी अब सब्जी भी महंगी कर दी</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जीएसटी लगाकर गरीब की थाली से रोटी पहले से ही छीन ली और अब सब्जी भी महंगी कर दी है, सब्जी की महंगाई दर 17% है. रुपया आज 79.66 प्रति डॉलर है और कभी भी 80 के आंकड़े को पार कर सकता है. वित्त मंत्री इस सब पर बात नहीं करती वो नासा और उसकी तस्वीर में ज्यादा रुचि दिखाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम से तीन सवाल</strong></p> <ol style="text-align: justify;"> <li>आपका लोगों को महंगाई से राहत के लिए क्या फॉर्मूला है?</li> <li>जब रुपया अपने निचले स्तर पर आ गया है, गांव में बेरोजगारी है तो इन समस्या से देश को कैसे बचाएंगे इसका ब्लू प्रिंट है?</li> <li>आरबीआई जब कह रहा है अगले 3 महीने और भयानक होनेवाले हैं तो सरकार के पास उपाय है?</li> </ol> <p style="text-align: justify;"><em>गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार से आग्रह है ईडी और सीबीआई महंगाई और बेरोजगारी से राहत नहीं </em><em>दे सकते है. ये टूल आप को रिलीफ नही देनी वाली, इकोनॉमिक टूल का इस्तेमाल करना होगा.</em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुदरा महंगाई दर 30 साल में सबसे ज्यादा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस (Congress) ने सवाल करते हुए कहा कि आरबीआई (RBI) का कहना है कि पिछले 3 महीने में रिटेल महंगाई दर 7.3% थी जो अब बढ़कर 7.4% हो सकती है. देश में औसत बेरोजगारी दर 7.8% है लेकिन इसके बावजूद वित्त मंत्री (Finance Minister) नासा के रंगों को बता रही है. नासा की तस्वीर ट्वीट (Tweet) की वो भी 7. उनकी प्राथमिकता क्या है, दूसरा गृह क्या देश के मध्यमवर्ग और गरीब लोग उनकी प्राथमिकता नहीं है. पीएम (Prime Minister) ने कहा था गिरता रुपया गिरती साख बताता है, अब ये अपने निम्न स्तर पर है कुछ तो कहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर मनीष तिवारी के रुख से कांग्रेस आलाकमान नाराज, पार्टी से हो सकते हैं सस्पेंड" href="https://ift.tt/NBH1c7d" target="">Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर मनीष तिवारी के रुख से कांग्रेस आलाकमान नाराज, पार्टी से हो सकते हैं सस्पेंड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Congress On Inflation: 'पहले थाली से रोटी छीनी, अब सब्जियों की थी बारी', गौरव वल्लभ का केंद्र सरकार पर निशाना" href="https://ift.tt/wF3zfWp" target="">Congress On Inflation: 'पहले थाली से रोटी छीनी, अब सब्जियों की थी बारी', गौरव वल्लभ का केंद्र सरकार पर निशाना</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HC5WbZA
comment 0 Comments
more_vert