MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Grenade Found In Delhi: दिल्ली के यमुना खादर इलाके में मटके के अंदर मिला ग्रेनेड, NSG की मदद से किया गया डिफ्यूज

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Grenade in Water:</strong> दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके में यमुना खादर (Yamuna Khadar) से एक ग्रेनेड (Grenade) मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ये ग्रेनेड पानी के अंदर (Under Water) एक मटके में मिला है. हालांकि ग्रेनेड को डिफ्यूज (Defuse) कर दिया गया है. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को देर रात मिली जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रेनेड के डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी (NSG) से संपर्क किया. फिर पुलिस ने एनएसजी की मदद से ग्रेनेड को डिफ्यूज किया.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक यमुना में गोताखोर सिक्के तलाशने के लिए नदी में उतरे तो उन्हें एक मटका मिला. इसी मटके में उन्हें ग्रेनेड मिला जिसके बाद पुलिस को खबर की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और फिर स्पेशल सेल और एनएसजी को खबर की गई. बताया जा रहा है कि ये ऑर्डिनेंस का पुराना ग्रेनेड है. फिलहाल पुलिस ने मयूर विहार थाने में एक्सप्लोसिव एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इससे पहले भी कई बार मिल चुके हैं विस्फोटक</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में विस्फोटक मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 25 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड जैसा संदिग्ध सामान मिलने की जानकारी सामने आई थी. उससे पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक घर में आईईडी मिला था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद किया था. यहां एक बैग में संदिग्ध सीलबंद पैकेट मिला था.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा, दिल्ली (Delhi) में गाजीपुर (Gazipur) फूल मंडी इलाके में भी विस्फोटक (Explosive) से भरा बैग मिला था जिसमें आरडीएक्स (RDX) और अमोनियम नाइट्रेट (Ammonium Nitrate ) का मिश्रण था और वजन करीब 3 किलो के आसपास था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Delhi के सीमापुरी इलाके से Explosive बरामद, हिमाचल के कुल्लू और दिल्ली के गाजीपुर से मिले IED मामलों से जुड़े तार" href="https://ift.tt/KEh2q8G" target="">Delhi के सीमापुरी इलाके से Explosive बरामद, हिमाचल के कुल्लू और दिल्ली के गाजीपुर से मिले IED मामलों से जुड़े तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Aravali: 45 साल के शख्स ने जिलेटिन का विस्फोटक लगाकर अपनी पत्नी को गले लगाया, दोनों की मौत" href="https://ift.tt/6SxusM0" target="">Aravali: 45 साल के शख्स ने जिलेटिन का विस्फोटक लगाकर अपनी पत्नी को गले लगाया, दोनों की मौत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m