MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ED ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ? ये है मामला

india breaking news
<p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की है. एजेंसी जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के फण्ड में हुए घोटाले के मामले में सवाल कर रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से ईडी ने अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय में आज दोपहर में पूछताछ शुरू की थी.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी ने जम्मू-कश्मीर नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को आज इस आधार पर पेश होने के लिए दिल्ली बुलाया था कि जांच के सिलसिले में उनकी उपस्थिति जरूरी है. कहा गया था कि जांच मे वह सहयोग करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">जेकेएनसी की तरफ से कहा गया है कि रमजान के चलते वो ज्यादा समय तक वो दिल्ली में रह नहीं सकते थे, जिसके चलते उमर अब्दुल्ला ने पेशी के टाइम को नहीं टालने कीकोशि्श की. जेकेएनसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की आदत एजेंसियों को गलत इस्तेमाल की हो गई है. ऐसे में उमर अब्दुल्ला से पूछताछ भी इसीलिए की गई है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">J&amp;K NC Vice President Omar Abdullah was called by ED to Delhi to appear before it today on grounds that his attendance was necessary in connection with an investigation; he will cooperate on the same. <a href="https://t.co/Bb4oWOR3lR">pic.twitter.com/Bb4oWOR3lR</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1511996463815217152?ref_src=twsrc%5Etfw">April 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <h4><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/news/world/russia-ukraine-war-ukrainian-mp-claims-russian-soldiers-are-raping-girls-many-hanged-2097073">दस साल की बच्चियों से रेप, शरीर पर स्वास्तिक जैसे निशान..., यूक्रेन की सांसद का रूसी सैनिकों पर बर्बरता की हदें पार करने का आरोप</a></strong></h4> <p><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/dyIHcLx title="इमरान खान" href="https://ift.tt/p8xmFtH" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a><a href="https://www.abplive.com/news/world/imran-khan-in-problem-again-imran-wife-bushra-bibi-friend-farhat-shehzadi-income-increase-4th-time-during-imran-khan-tenure-2097042">&nbsp;के राज में पत्नी बुशरा बीबी की सहेली हुई मालामाल! चार गुणा तक बढ़ गई संपत्ति</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j