<p style="text-align: justify;"><strong>PF News:</strong> सरकार ने आज संसद को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में निष्क्रिय खातों में कुल 3930.85 करोड़ रुपये जमा हैं. श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘कर्मचारी भविष्य निधि में बिना दावे वाली कोई जमाराशि नहीं है. और, कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 के अनुसार, कुछ खातों को निष्क्रिय खातों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी निष्क्रिय खातों के निश्चित रूप से दावेदार हैं</strong><br />यादव ने कहा, ‘‘ऐसे सभी निष्क्रिय खातों के निश्चित रूप से दावेदार हैं. 31 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार, ऐसे निष्क्रिय खातों में कुल जमा धनराशि 3930.85 करोड़ रुपये है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1,44,82,359 नए कर्मचारियों की हुई भर्ती</strong><br />उन्होंने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से विभिन्न श्रेणियों में पंजीकृत प्रतिष्ठानों की कुल संख्या 18,62,128 है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2020 के बाद इन प्रतिष्ठानों द्वारा 1,44,82,359 नए कर्मचारियों की भर्ती की गयी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रजिस्टर्ड प्रतिष्ठानों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में</strong><br />उन्होंने बताया कि पंजीकृत प्रतिष्ठानों की सबसे ज्यादा संख्या (2,97,684) महाराष्ट्र में है जबकि दिल्ली में 1,14,151; गुजरात में 1,37,686 ; तमिलनाडु में 1,67,390 और उत्तर प्रदेश में 1,47,790 प्रतिष्ठान ईपीएफओ से पंजीकृत हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/business-idea-tomato-sauce-business-with-investment-of-2-lakh-rupees-you-will-get-good-income-2097136"><strong>केवल 2 लाख रुपये के छोटे निवेश में शुरू करें यह बिजनेस, सरकार भी देगी सब्सिडी, यह हैं सभी डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/business/cng-price-increased-12-50-rupees-per-kg-from-march-2022-know-other-fuel-prices-2097115">मार्च से अब तक CNG के दाम कुल 12.50 ₹ प्रति KG बढ़े, जानें रसोई गैस समेत बाकी ईंधन की कीमतों का हाल</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2TN4z8j
comment 0 Comments
more_vert