
<p style="text-align: justify;"><strong>EPFO E-Nomination Benefits:</strong> कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) का निर्माण सभी सैलरी प्राप्त करने वाले लोगों को सोशल सिक्योरिटी (Social Security) का लाभ देने के लिए किया गया है. हर नौकरी करने और सैलरी पाने वाले व्यक्ति की इनकम का एक हिस्सा ईपीएफओ (EPFO) में कट कर जाता है और 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद वही पैसे आपको रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) के रूप में मिलते हैं. इस स्कीम के तहत आपकी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत और नियोजन की तरफ से 12 प्रतिशत इस पीएफ खाते (PF Account) में जमा किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">इस स्कीम में बाकी स्कीम से ज्यादा ब्याज और इंश्योरेंस सुविधाएं (Insurance Facility) आदि मिलती है. EPFO अपने खाताधारकों को एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम के तहत खाताधारकों को 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर देता है लेकिन, खाताधारकों को इसका लाभ लेने के लिए एक छोटा सा काम करना होगा. EDLI Scheme के तहत 7 लाख रुपये का लाभ लेने के लिए आपको ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया (EPF E-Nomination Process) को पूरा करना होगा. जानते हैं इसके बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों को मिलेगा 7 लाख का लाभ</strong><br />एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम (Employees Deposit Linked Insurance Scheme) हर खाताधारकों को मिलने वाली एक स्पेशल बीमा पॉलिसी स्कीम है. इस स्कीम के तहत अगर किसी पीएफ खाताधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार यानी नॉमिनी को पूरे 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है. बिना नॉमिनेशन के इस योजना का लाभ उठाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं रजिस्टर्ड नॉमिनी को पैसे ट्रांसफर करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. ऐसे में केवल आधार कार्ड (Aadhaar Card) दिखाकर बीमा के पैसे लिए जा सकते हैं. अगर आपने भी अभी तक पीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस काम को निपटाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ई-नॉमिनेशन के प्रोसेस को इस तरह करें पूरा-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">सबसे पहले ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट
epfindia.gov.in पर विजिट करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद Services ऑप्शन पर क्लिक करके आप For Employees ऑप्शन का चुनाव करें.</li> <li style="text-align: justify;">UAN ऑनलाइन सर्विस का चुनाव करें और उसके बाद UAN Number डालें.</li> <li style="text-align: justify;">E-Nomination ऑप्शन का चुनाव करें.</li> <li style="text-align: justify;">Add Family Detail ऑप्शन का चुनाव करके आप अपने नॉमिनी का नाम डालें.</li> <li style="text-align: justify;">आप एक से ज्यादा नॉमिनी का भी चुनाव कर सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद इसे Submit कर दें. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/v0L3dGE Office Scheme: इस सरकारी स्कीम में कुछ ही सालों में पैसे हो जाएंगे डबल, जानें डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/niXt2wz Loan: बैंक से मिल रहा है प्री-अप्रूव्ड लोन! ऑफर लेने से पहले चेक कर लें ये जरूरी बातें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert