<p style="text-align: justify;"><strong>Anushka Sharma Rumourd Affair:</strong> अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का फिल्मी करियर जितना शानदार रहा है उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प उनकी पर्सनल लाइफ है. आज बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी हैं और दोनों एक बेटी के माता-पिता भी बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की प्रेम कहानी में कई हीरो रह चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ तो उनकी प्रेम कहानी चली ही लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी में एक और क्रिकेटर दस्तक दे चुके हैं. सही सुना आपने विराट कोहली (Virat Kohli) की तो अनुष्का जीवन संगनी बन गईं लेकिन उस खिलाड़ी के साथ रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर विराट कोहली के अलावा कौन सा क्रिकेटर अनुष्का के साथ प्यार के गाने गा चुका है, तो चलिए इस सस्पेंस से आगे पर्दा उठाते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिलचस्प रही है अनुष्का की लव लाइफ: </strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको पहले बता दें कि विराट कोहली से जुड़ने के बाद ही नहीं अनुष्का का क्रिकेट से नाता जुड़ा. दरअसल अनुष्का के भाई स्टेट लेवल क्रिकेटर हैं और यही वजह है कि इस खेल में उनकी पहले से ही दिलचस्पी रही है. अनुष्का (Anushka Sharma) ने साल 2008 ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म से ही उनके सफल बॉलीवुड करियर की शुरुआत हो गई थी. साल 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के बाद अनुष्का का नाम रणवीर सिंह (Ranveer Singh) संग जुड़ने लगा. इनके प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारे में चर्चा का विषय बन गए. हालांकि ये रिश्ता लंबा चल नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट से पहले इस क्रिकेटर को कर चुकी हैं डेट:</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बॉलीवुड में कदम रखने के कुछ साल बाद खुलासा किया था कि वो एंग्जाइटी डिसऑर्डर से जूंझ रही हैं. लेकिन इन सब के बीच साल 2012 में मीडिया के कानों में ये खबर भी पड़ गई कि अनुष्का क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को डेट कर रही हैं. दोनों के प्यार के किस्से खूब सुनने को मिले हालांकि इन्होंने कभी इस बात की ना पुष्टि की और ना ही अपने रिश्ते को स्वीकारा. जिस तरह से गुपचुप तरीके से इनका रिश्ता चला उसी तरह से इनकी प्रेम कहानी का भी दी एंड हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिश्ते को खूब मीडिया कवरेज मिली. 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने इटली में धूमधाम से शादी रचाई और 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने वामिका (Vamika) को जन्म दिया. आज ये कपल सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक प्लेस पर जब भी एक साथ नजर आते हैं हर किसी ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Salman Khan को इस टीवी एक्टर की फीस के बारे में जानकर लगा था शॉक्ड, फिर एक कॉल कर करवाया सैलरी में इजाफा" href="
https://ift.tt/I89WBNC" target="">Salman Khan को इस टीवी एक्टर की फीस के बारे में जानकर लगा था शॉक्ड, फिर एक कॉल कर करवाया सैलरी में इजाफा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shilpa Shetty B'day Special: अक्षय कमार से लेकर राज कुंद्रा... काफी ट्विस्टेड रही है शिल्पा शेट्टी की लव लाइफ" href="
https://ift.tt/82wMAWk" target="">Shilpa Shetty B'day Special: अक्षय कमार से लेकर राज कुंद्रा... काफी ट्विस्टेड रही है शिल्पा शेट्टी की लव लाइफ</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert