MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sidhu Moose Wala Death: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर उठाए सवाल, कहा- 'लॉरेंस को 10 और सिद्धू को दो गार्ड..?'

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moose Wala Death Row:</strong> पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, कथित तौर पर उनकी कार पर 10 गोलियां चलाई गईं और उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कथित तौर पर गायक की मौत की जिम्मेदारी ली है जिसने 2028 में जोधपुर में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इस बार सुपरस्टार को मौत की धमकी मिली, लॉरेंस बिश्नोई ने इस बार अपनी भागीदारी से इनकार कर दिया. सिद्धू मूस वाला की मौत से पहले, उनका परिवार उनकी मौत के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहा है. दिवंगत गायक सिर्फ 28 वर्ष के थे और उनकी मृत्यु ने देश को झकझोर कर रख दिया है. जबकि हर कोई दिवंगत सिंगर के समर्थन में खड़ा है. इसी बीच एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा उनके लिए इंसाफ की मांग करती दिखीं और उन्होंने कई गंभीर सवाल भी सरकार से किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रेयरमीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज सिद्धू मूसेवाला की प्रेयरमीट रखी गई. ये प्रेयरमीट उनके पैतृक गांव मानसा में रखी गई जहां उनके फैंस और चाहने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान सिद्धू की आत्मा की शांति के लिए भोग और पाठ भी किया गया. इस लेकर ऋचा ने ट्वीट किया, 'मानसा से आने वाली हर तस्वीर मेरे दिल के हजार टुकड़े कर देती है. हालांकि ये दर्द सिर्फ पंजाबी ही समझ सकते हैं कि एक ऐसे युवक को खो देने का दुख क्या होता जो कौम के लिए इतना समर्पित था. उसने कई अन्यों को सपने देखने की हिम्मत दी. लीजेंड्स कभी नहीं मरते.'&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">💔 every image from Mansa this morning is breaking my heart into a million pieces. Unshakable sadness. Perhaps only Punjabis will understand&hellip; to lose a young man so invested in community, who inspired others to chase dreams, be better. Legends never die <a href="https://twitter.com/hashtag/JusticeForSidhuMoosaWala?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JusticeForSidhuMoosaWala</a> <a href="https://ift.tt/me7vhsQ> &mdash; RichaChadha (@RichaChadha) <a href="https://twitter.com/RichaChadha/status/1534381937430700032?ref_src=twsrc%5Etfw">June 8, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भेदभाव पर सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने इस बात पर ध्यान खींचने की कोशिश की कि कैसे उनके (सिद्धू मूसेवाला) पास केवल 2 सुरक्षा गार्ड थे जबकि लॉरेंस बिश्नोई को 10. साथ ही उन्होंने कहा कि दिवंगत गायक के साथ हुए भेदभाव क्यों? उन्होंने ट्वीट किया, "मूसेवाले नू 2 गार्ड ते लॉरेंस बिश्नोई नू 10 दी रिमांड, नाले बॉडीगार्ड्स ते दिल्ली पुलिस दी सब तो वदिया खतरनाक बुलेट प्रूफ गड्डी". अभिनेत्री ने ट्वीट को एक दिल दहला देने वाले इमोजी के साथ जोड़ा और #Justicefor SidhuMooseWala भी शेयर किया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="tl">Moosewale nu 2 guard te Lawrence Bishnoi nu 10 di remand, naale bodyguards te Dilli pulis di sab ton vadiya dangerous bullet proof gaddi...💔 <a href="https://twitter.com/hashtag/JusticeForSidhuMoosaWala?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JusticeForSidhuMoosaWala</a></p> &mdash; RichaChadha (@RichaChadha) <a href="https://twitter.com/RichaChadha/status/1534045471962181632?ref_src=twsrc%5Etfw">June 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ऋचा द्वारा पंजाबी में किए गए इस ट्वीट में वो कह रही हैं कि <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/WmLFh3q" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> की सुरक्षा के लिए केवल दो गार्ड क्यों थे और उनकी हत्या के कथित आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को जब पूछताछ के लिए लाया गया तो उन्हें 10 सुरक्षा गार्ड्स दिए गए साथ ही बुलेटप्रुफ गाड़ी भी दी गई. ऋचा ने इसी भेदभाव को लेकर सवाल उठाया है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं ऋचा ने भी सिंगर की मौत पर दुख जताया- जिस दिन उनकी हत्या हुई थी, उन्होंने लिखा, "सुन्न, #सिद्धूमूसेवाला की हत्या से बहुत दुखी हूं. कोई शब्द काफी नहीं होगा. उनकी मां के बारे में सोचकर ... दुनिया का सबसे खराब दर्द एक बच्चा खोना है. जट्ट दा मुक़ाबला दस मैनु किथे है? 28! (क्या एक जट्ट के लिए कोई मैच है)"</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान" href="https://ift.tt/0eg8NDc" target="_blank" rel="nofollow noopener">पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान</a></strong></p> <p><strong><a title="Jan Gana Mana के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश" href="https://ift.tt/LRDd7sG" target="_blank" rel="nofollow noopener">Jan Gana Mana के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG