
<p style="text-align: justify;"><strong>Johnny Depp 301 Million Dollar Deal:</strong> हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny depp) कुछ समय से अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड (Amber Heard) को लेकर चर्चा में रहे. फिलहाल जॉनी मानहानि का केस जीत चुके हैं. लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक्टर सुर्खियों में हैं. हाल ही में ऐसी खबर थी कि जॉनी को डिज्नी की ओर से माफी मागंते हुए फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6' (Pirates Of The Caribbean 6) के लिए 301 मिलियन डॉलर (2,355 करोड़) का ऑफर दिया गया है और जॉनी ने फिल्म में जैक स्पैरो (jack sparrow) की भूमिका निभाने के लिए हामी भर दी है. लेकिन अब इस पर नया अपडेट सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;">अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉनी के प्रतिनिधि ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें ऐसा दावा किया गया है कि जॉनी डिज्नी के साथ 301 मिलियन डॉलर की डील के लिए राजी हो गए हैं और एक बार फिर से 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6' में जैक स्पौरो की भूमिका में नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन की एडवेंचर सीरीज में जॉनी के किरदार को खूब पसंद किया गया. वह फिल्म में समुद्री लुटेरे के किरदार में नजर आए जोकि चालाकी करने में नहीं चूकता. जॉनी इस फिल्म के पांच सीरीज में नजर आ चुके हैं. लेकिन जब पब्लिक इवेंट में उनकी पत्नी एंबर हर्ड ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया तो इसके बाद जॉनी के हाथ से कई प्रोजेक्ट्स वापस चले गए, जिसमें पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन भी एक थी. लेकिन कोर्ट में चल रहा यह विवाद खत्म हो गया और फैसला जॉनी डेप के हक में आया.</p> <p style="text-align: justify;">कोर्ट से केस जीतने के बाद ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थी कि जॉनी एक बार फिर से पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में जैक स्पैरो के रोल में नजर आएंगे. हालांकि अब यह साफ हो चुका है कि जॉनी ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर डिज्नी के साथ कोई डील नहीं की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Johnny Depp: फिर से जैक स्पैरो बनेंगे जॉनी डेप, एम्बर हर्ड के खिलाफ केस जीतने के बाद मिला 2,355 करोड़ का ऑफर!" href="
https://ift.tt/jM3ZiNv" target="">Johnny Depp: फिर से जैक स्पैरो बनेंगे जॉनी डेप, एम्बर हर्ड के खिलाफ केस जीतने के बाद मिला 2,355 करोड़ का ऑफर!</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="एंबर हर्ड ने 6 साल पहले इस शख्स के साथ मिलकर जॉनी डेप को फंसाने का बनाया था प्लान, लीक मेल से हुआ खुलासा!" href="
https://ift.tt/6wDJQrp" target="">एंबर हर्ड ने 6 साल पहले इस शख्स के साथ मिलकर जॉनी डेप को फंसाने का बनाया था प्लान, लीक मेल से हुआ खुलासा!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9J7l3sn
comment 0 Comments
more_vert