<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Update:</strong> बजट के अगले दिन शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 59,558.33 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 17,780 के लेवल पर क्लोज हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स में रही खरीदारी</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सभी सेक्टर में खरीदारी हावी रही है. आज निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. </p> <p><strong>टॉप गेनर और लूजर</strong><br />आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर की बात करें तो टॉप गेनर में आज बजाज फिनसर्व रहा है. बजाज फिनसर्व के शेयर्स 4.9 फीसदी की तेजी के साथ 16680 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टॉप लूजर शेयर में आज टेक महिंद्रा शामिल रहा है. टेक महिंद्रा के शेयर्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1482 के लेवल पर बंद हुए हैं. </p> <p><strong>तेजी वाले शेयर्स</strong><br />इसके अलावा हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स की लिस्ट चेक करें तो इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी, विप्रो, HDFC bank, HDFC, ITC, TCS, SBI, Titan, HUL, Infosys, ICICI Bank, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और रिलायंस के शेयर्स शामिल रहे. </p> <p><strong>गिरावट वाले स्टॉक्स</strong><br />अगर गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट देखें तो नेस्ले इंडिया, अल्ट्रा केमिकल, एलटी, मारुति, सन फार्मा, एनटीपीसी, एमएंडएम और टाटा स्टील के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="PAN Card Update: पैन कार्ड की Blur फोटो को चाहते हैं बदलना, घर बैठे ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन" href="
https://ift.tt/qPThk2LXv" target="">PAN Card Update: पैन कार्ड की Blur फोटो को चाहते हैं बदलना, घर बैठे ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Aadhaar Card: केवल 50 रुपये खर्च करके आधार कार्ड को बनवाएं क्रेडिट कार्ड के जैसा, होगी घर पर डिलीवरी" href="
https://ift.tt/pOihzlDaj" target="">Aadhaar Card: केवल 50 रुपये खर्च करके आधार कार्ड को बनवाएं क्रेडिट कार्ड के जैसा, होगी घर पर डिलीवरी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert