<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2022:</strong> वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए 7.50 लाख करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर अगले वित्त वर्ष में खर्च करने का ऐलान किया है. साथ ही 25000 किलोमीटर के हाईवे निर्माण का लक्ष्य रखा है. साथ में मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाने का ऐलान किया है. जिसके बाद शेयर बाजार में ब्रोकेरज हाउसेज को उम्मीद है कि कई कंपनियों को वित्त मंत्री का ऐलान का फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज हाउसेज को उम्मीद कि कैपिटल गुड्स, पाइप, हाइवे निर्माण, लॉजिस्टिक्स और फाइनैंशियल्स सेक्टर के कंपनियों के शेयरों में इन ऐलानों के चलते तेजी देखी जा सकती है. </p> <p style="text-align: justify;">Jefferies के मुताबिक तंबाकू टैक्स पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जिसका फायदा आईटीसी (ITC) को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने कैपिटल गुड्स, सीमेंट्स, पाइप कंपनियों के शेयरों को खरीदने सलाह दी है. Citi के मुताबिक इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के शेयरों में तेजी रह सकती है. Morgan Stanley भी इंडस्ट्रियल्स, खफत वाले स्टॉक्स और फाइनैंशियल सेक्टर के शेयरों पर ओवरवेट है. </p> <p style="text-align: justify;">मोतीलाल ओसवाल ,सिक्योरिटिज ने बजट का सबसे बड़ा फायदा L&T को मिलने की उम्मीद जाहिर की है. वहीं डिफेंस सेक्टर में घरेलू कंपनियों को तवज्जो से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को फायदा होगा. रोड हाइवे सेक्टर में GR Infra और KNR Constructions के शेयर में तेजी रह सकती है. मोतीलाल ओसवाल को बजट ऐलानों के चलते सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी और डालमिया भारत के शेयर्स को बजट ऐलानों का फायदा होगा. </p> <p style="text-align: justify;">कस्टम ड्यूटी में बदलाव का फायदा केमिकल कंपनी Atul, Alkyl Amines और Clean Science को मिल सकता है. मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स पार्क्स में कंपनी ने वीआरएल लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में निवेश का सुझाव दिया है. Nirmal Bang ने अल्ट्राटेक सीमेंट्स, रैमको सीमेंट्स, बिरला कोर्प, सागर सीमेंट, केएनआर कंस्ट्रक्शन और पीएनसी इंफ्रा के शेयर खरीदने की सलाह दी है जो इंफ्रा और सीमेंट क्षेत्र से टॉप पिक है. ब्रोकरेज हाउस ने CONCOR और Blue Dart के अलावा Triveni Turbine, Solar Industries India, Power Mech Projects जैसी कंपनियों को भी बजट ऐलानों का फायदा मिलने की उम्मीद जताई है. श्रीराम ट्रांसपोर्ट और सुंदरम फाइनैंस को भी फायजा होगा. </p> <p style="text-align: justify;">Angel One के मुताबिक डिफेंस बजट आवंटन और घरेलू कंपनियों को तवज्जो देने का फायदा BEL, Bharat Forge, Data Patterns और MTAR जैसी कंपनियों को मिल सकता है. KNR Constructions, PNC Infratech, Ashoka Buildcon के शेयर भी एंजेल के खऱीदारी लिस्ट में शामिल है. सीमेंट्स के क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट, एसीसी और जेके लक्ष्मी को बजट ऐलानों का फायदा मिलेगा. पीएम आवास योजना के लिए 48000 करोड़ रुपये का आवंटन ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और शोभा डेवलपर्स को मिल सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <div class="yj6qo"> </div> <div class="yj6qo"> <p><strong>ये भी पढ़े</strong></p> <p><strong><a title="Budget 2022: जानें सरकार के पास कहां से आता है एक रुपया और कहां करती है वो उसे खर्च!" href="
https://ift.tt/Z751vI93a" target="">Budget 2022: जानें सरकार के पास कहां से आता है एक रुपया और कहां करती है वो उसे खर्च!</a></strong></p> <p><strong><a title="Budget 2022: सरकार को शेयर बाजार में है शानदार तेजी की उम्मीद, 60% ज्यादा सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स से कमाई का रखा लक्ष्य" href="
https://ift.tt/rJG7WCBzN" target="">Budget 2022: सरकार को शेयर बाजार में है शानदार तेजी की उम्मीद, 60% ज्यादा सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स से कमाई का रखा लक्ष्य</a></strong></p> </div> <div class="adL"> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert