Corona In India: देश में फिर पैर पसारने लगा है कोरोना, जानिए कौन सा राज्य बना केंद्र और कब आएगी चौथी लहर
<p style="text-align: justify;"><strong>Corona Pandemic:</strong> देश में कोरोना (Corona) फिर से पैर पसारने लगा है. पिछले 24 घंटे में 5,337 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं तो वहीं 7 लोगों की मौत (Death) हो गई है. देश में पिछले 3 महीने में रिकॉर्ड 25 हजार से ज्यादा मरीज (Patient) मिले हैं. गौर करने वाली बात है कि कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 41 फीसदी (41 Percent) का इजाफा हुआ है. इस दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) में सबसे ज्यादा केस बढ़े हैं. इस तरह से ये दोनों राज्य एक बार फिर कोरोना के केंद्र (Corona Centre) बन गए हैं. इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर की शुरूआत इन्ही राज्यों से हुई थी. </p> <p style="text-align: justify;">विश्व स्वास्थ्य संगठन की अगर मानें तो 5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट चिंता जनक होती है. तो वहीं भारत के केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, गोवा और दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट की अगर बात करें तो केरल में 10.61 फीसदी, मिजोरम में 7.94 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.48 फीसदी, गोवा में 5.47 फीसदी और दिल्ली में 3.47 फीसदी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में एक हफ्ते में कोरोना के कितने केस बढ़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में एक हफ्ते यानी 30 मई से 6 जून की अगर बात करें तो कोरोना के रिकॉर्ड 26 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. ये पिछले 3 महीनों में मिले वीकली रिपोर्ट में सबसे ज्यादा केस हैं. देश में कोरोना केस बढ़ने की सबसे बड़ी वजह केरल और महाराष्ट्र हैं. देश में कुल कोरोना के केस में से अकेले इन दो राज्यों में ही 60 फीसदी से ज्यादा केस मिले हैं. देश में मंगलवार को कोरोना के 3,714 नए मरीज मिले. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 27 हजार तक पहुंच गई. वहीं 2 महीने बाद देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से ऊपर पहुंच गई है, जो चिंताजनक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे अधिक एक्टिव केस वाले राज्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में अगर प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे अधिक एक्टिव केस वाले राज्यों की बात करें तो यहां भी केरल सबसे ऊपर है. केरल में 264, दिल्ली में 85, महाराष्ट्र में 53, उत्तराखंड में 48, कर्नाटक में 40, हरियाणा में 35, तेलंगाना में 16, तमिलनाडु में 12, राजस्थान में 6 और उत्तर प्रदेश में 4 एक्टिव केस सामने आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में बढ़े तो दिल्ली में घटे कोरोना के केस</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में पिछले हफ्ते 2,419 नए केस आए हैं. ये पिछले हफ्ते के मुकाबले 12 फीसदी कम है. पिछले हफ्ते दिल्ली में कोरोना के 2,757 केस आए थे. वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना केस 5% बढ़े हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में कोरोना की चौथी लहर आने का कब है अनुमान</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave Of Corona) आने का अनुमान भी लगाया जाने लगा है. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की अगर मानें तो देश में चौथी लहर (Fourth Wave) 22 जून तक आ जाएगी और चौथी लहर के 4 महीने तक रहने का अनुमान है और 23 अगस्त के आसपास इसके पीक पर पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है. तो वहीं रिसर्च (Research) में पाया गया है कि 24 अक्टूबर के आसपास चौथी लहर खत्म हो सकती है. आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) की सटीक भविष्यवाणी कर चुका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Corona New Cases: कोरोना के नए मामलों में करीब 41% का इजाफा, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5,233 नए केस सामने आए" href="https://ift.tt/HuPlSAe" target="">Corona New Cases: कोरोना के नए मामलों में करीब 41% का इजाफा, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5,233 नए केस सामने आए</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 450 नए मामले, एक संक्रमित की मौत" href="https://ift.tt/Y7pRy9v" target="">Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 450 नए मामले, एक संक्रमित की मौत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert