MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

MIUI 13 Rollout: शियोमी ने लॉन्च किया MIUI 13, जानिए किन स्मार्टफोन्स के यूजर्स को मिलेगा ये नया अपडेट

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Redmi MIUI 13:&nbsp;</strong>शियोमी ने भारत में आधिकारिक तौर पर MIUI 13 लॉन्च कर दिया है. यह आने वाले समय में अलग अलग Mi, Xiaomi और Redmi-ब्रांड के स्मार्टफोन में आने वाला है. MIUI 13 के साथ, Xiaomi का कहना है कि यह 60 प्रतिशत तक डिवाइस पर डीफ़्रेग्मेंटेशन एफिशिएंसी में सुधार करेगा, साथ ही MIUI के पिछले वेरिएंट की तुलना में 60 प्रतिशत तक पढ़ने और लिखने की एफिशिएंसी में सुधार करेगा. MIUI 13 इसे हासिल करने के लिए लिक्विड स्टोरेज, एक नया सिस्टम-लेवल फाइल स्टोरेज सिस्टम भी जोड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">MIUI 13 नए विजुअल चेंज भी लेकर आता है जैसे कि नए विजेट जो iOS 15 विजेट की याद दिलाते हैं. एक साइडबार भी है जो यूजर्स को फ़्लोटिंग विंडो से 10 ऐप तक तुरंत एक्सेस करने की सुविधा देगा, जिसे एक सिंपल स्वाइप के साथ ट्रिगर किया जा सकता है, सभी उन ऐप को छोड़े बिना जिसमें वे वर्तमान में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/TzNxV0yWn And Facebook: मेटा के लिए फेसबुक यूजर बेस में गिरावट का क्या मतलब है?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">कंपनी ने MIUI 13 पर नए लाइव वॉलपेपर जोड़ने के लिए विजुअल कंटेंट फर्म ब्यूटी ऑफ साइंस के साथ साझेदारी की है. MIUI 13 के साथ, कंपनी का दावा है कि बहुत कम सिस्टम ऐप हैं जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/CsBpl2hWt व्हाट्सऐप ने भारत में बैन कर दिए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए क्या है वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 13</strong><br />Xiaomi ने खुलासा किया कि MIUI 13 Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Mi 11X Pro, Mi 11 Lite समेत के लिए 2022 की पहली तिमाही से शुरू होगा. लिस्ट में Redmi Note 10 Pro Max जैसे Redmi स्मार्टफोन भी शामिल हैं, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 और Redmi 10 Prime जिन्हें इसी अवधि में अपडेट भी मिलते रहेंगे. Xiaomi अन्य Xiaomi और Redmi फोन के लिए MIUI 13 अपडेट रोडमैप के बारे में भी बताएगा, लेकिन इसके बाद में सामने आने की उम्मीद है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/3xiapuFBC Local App: इन 5 लोकल ऐप का लगातार बढ़ रहा दबदबा, हेल्थ से लेकर किचन तक में यूजफुल</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ