<p style="text-align: justify;"><strong>Under-19 World Cup Final 2022:</strong> अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल में पहुंच गई है. यह भारत का लगातार चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल होगा. भारतीय टीम पहली ऐसी टीम है, जिसने लगातार चार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इसी के साथ भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. भारत के युवाओं ने चार बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम</strong><br />ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के आयोजन की शुरुआत 24 साल पहले हुई थी. साल 1997-98 में दक्षिण अफ्रीका में पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था. इसे इंग्लैंड की युवा टीम ने जीता था. तब से लेकर अब तक 12 अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित हो चुके हैं. इनमें 4 बार भारतीय टीम विजेता रही है. भारत के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने इस टूर्नामेंट को 2-2 बार जीता है. वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें भी इस टूर्नामेंट को एक-एक बार जीत चुकी हैं. श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों के हिस्से आज तक यह ट्रॉफी नहीं आयी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Mega Auction: 'इस खिलाड़ी को अपने रिस्क पर खरीदें'... IPL चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने सभी फ्रेंचाइजी को भेजा मेल " href="
https://ift.tt/hCZJOBuN0" target="">IPL Mega Auction: 'इस खिलाड़ी को अपने रिस्क पर खरीदें'... IPL चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने सभी फ्रेंचाइजी को भेजा मेल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले दशक में भारत का एकतरफा दबदबा</strong><br />इस ट्रॉफी में पिछले एक दशक से भारतीय टीम का एकतरफा दबदबा रहा है. साल 2012 में टीम इंडिया अंडर-19 चैंपियन बनी थी. इसके बाद सिर्फ 2014 के वर्ल्ड कप को छोड़ दिया जाए तो भारत के युवाओं ने हर बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. साल 2016 में टीम इंडिया को फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वहीं 2018 में भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता बना था. इसके बाद साल 2020 में भी भारत ने फाइनल में एंट्री ली थी, हालांकि बांग्लादेश के हाथों उसे हैरतअंगेज हार का सामना करना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PSL: पाकिस्‍तान सुपर लीग को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते हैं इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान, कही ये बड़ी बात " href="
https://ift.tt/vXnhQM6LD" target="">PSL: पाकिस्‍तान सुपर लीग को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते हैं इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान, कही ये बड़ी बात </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पांचवी बार जीत की तैयारी</strong><br />भारतीय टीम अब पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता बनने की तैयारी कर रही है. फाइनल में उसका सामना इंग्लैंड से है. दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. ऐसे में इस फाइनल मुकाबले में जोरदार टक्कर होने के आसार हैं. हालांकि टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पिछले 24 साल के दमदार रिकॉर्ड को देखते हुए उसका पांचवी बार चैंपियन बनना साफ नजर आ रहा है.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert