
<p style="text-align: justify;"><strong>Punctual Bollywood Actors:</strong> हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे हैं जो अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर हैं, तो कुछ क्रू मेंबर्स से खराब व्यवहार करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो अनुशासन को काफी पसंद करते हैं और शूटिंग के लिए हमेशा वक्त पर पहुंचने के लिए जाते हैं. ऐसे कलाकार वक्त को कीमती समझते हैं. वक्त की कदर करने वालों में सबसे पहला नाम हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का है. अमिताभ बच्चनव अपने करियर की शुरुआत से ही फिल्म के सेट पर वक्त से जाते रहे हैं. वो इसे अनुशासन मानते हैं. सिनेमा जगत में उनके बारे में ये बात कही जाती है कि वो समय के पाबंद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>समय के पाबंद बिग बी</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन की ये बहुत बड़ी खासियत है कि वे फिल्मों के सेट पर हमेशा टाइम पर पहुचंते हैं और इस वजह से कई बार उनके साथ काम कर रहे दूसरे सितारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. दरअसल अक्सर उनके साथ काम कर रहे दूसरे सितारे कई फिल्मों में काम करने के कारण फिल्म के सेट पर वक्त पर नहीं पहुंच पाते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन सितारों को हुई दिक्कत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बिग बी के टाइम पर आने के कारण बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना को फिल्म आनंद के सेट पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना फिल्मों के सेट पर देर से आने के लिए जाने जाते थे. वीरेंद्र कपूर की किताब ‘एक्सेलेंस: द अमिताभ बच्चन वे’ में उन्होंने एक इंटरव्यू के हवाले से लिखा कि अमिताभ के अनुशासन से राजेश खन्ना ने बेहतर तरीके से नहीं लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">किताब में लिखा गया है, “उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मानते हैं कि वक्त के पाबंद तो क्लर्क होते हैं और वो क्लर्क नहीं हैं, बल्कि एक कलाकार हैं.”</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ जब गोविंदा ने अमिताभ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम किया तो वो काफी डर गये थे. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि वो उस दौर में वो कई फिल्मों में एक साथ काम कर रहे थे, जिसकी वजह से वो सेट पर लेट पहुंचा करते थे.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, गुडबाय और द ग्रेट मैन शामिल हैं. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live Updates: 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खास पोस्ट" href="
https://ift.tt/TBMCF6u" target="_blank" rel="noopener">Entertainment News Live Updates: 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खास पोस्ट</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert