MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election: 'अगर SP की सरकार होती, तो क्या...', अतरौली में गृह मंत्री अमित शाह ने किया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022, Amit Shah Atrauli Visit:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज यानी बुधवार राज्यपाल और यूपी के पूर्व सीएम स्व. कल्याण सिंह की जन्मस्थली अतरौली में सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा, "बाबूजी कल्याण सिंह ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के अंदर समाज का विभाजन किए बगैर पिछड़ा समाज को उसका अधिकार देने की बात की, अधिकार दिया और यूपी के पिछड़े समाज का राजकीय गौरव बढ़ाने का काम किया."<br />&nbsp;<br />अमित शाह ने कहा, "बीजेपी ने मुझे 2013 में महामंत्री बनाकर यूपी का प्रभारी बनाया था. तब स्व. कल्याण सिंह ने एक पिता की तरह उत्तर प्रदेश की राजनीति के पाठ मुझे सिखाएं. वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने सबसे पहले उत्तर प्रदेश में समाज का विभाजन किए बिना पिछड़ा समाज को उसका अधिकार दिया."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया था- अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को ठोकर मारकर राम जन्म भूमि को स्वीकार किया. 2014, 2017, 2019 के चुनाव उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलने वाले चुनाव रहे हैं. बुआ-भतीजा की सरकारें, जातिवादी सरकारें यूपी का भला नहीं कर सकती थीं. यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा- अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "बीजेपी की सरकार ने बदलाव लाने का काम किया है. अगर सपा की सरकार होती, तो गरीब के घर में बिजली आती क्या, शौचालय बनता क्या. आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है. अखिलेश यादव ने कोरोना टीके को लेकर देश और उत्तर प्रदेश को गुमराह किया, लेकिन बाद में खुद भी टीका लगवाया. अगर लोग उनके कहने पर टीका नहीं लगाते, तो क्या लोगों की जान बच पाती?"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में माफियाओं से पुलिस डरती थी- अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "पुलिस पहले गुंडों से डरती थी. यूपी में माफियाओं से पुलिस डरती थी. यूपी के सीएम ने यूपी में कानून-व्यव्स्था का राज लाने का काम किया है. पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पुलवामा हमले के 10 दिन बाद मोदी सरकार ने दिया जवाब'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस ने 10 साल शासन किया, तो पाकिस्तान ने हमारे देश पर आक्रमण किया और हमारे जवानों का सिर कलम कर दिया. तब पीएम मनमोहन सिंह ने कुछ नहीं किया, लेकिन उरी और पुलवामा हमलों के बाद पीएम मोदी ने 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक के साथ पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को खत्म करने का काम किया."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माफिया अगर ढूंढते हैं, तो तीन ही जगह पर दिखाई पड़ते हैं- शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "पूरे उत्तर प्रदेश में माफिया अगर ढूंढते हैं, तो तीन ही जगह पर दिखाई पड़ते हैं- जेल, उत्तर प्रदेश के बाहर और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में." उन्होंने कहा कि बहनजी की और अखिलेश यादव की सरकार में गुंडे उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशान करते थे, यूपी में माफियाओं से पुलिस डरती थी, <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/8LOswPuzk" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> की सरकार में माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;UP Election: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, अभिषेक मिश्रा को सरोजिनी नगर सीट से सपा का टिकट&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/G6PNdHSEy" target=""><strong>UP Election: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, अभिषेक मिश्रा को सरोजिनी नगर सीट से सपा का टिकट</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा- जल्द प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी और अमित शाह&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/OKFLX6G1N" target=""><strong>Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा- जल्द प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी और अमित शाह</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2