
<p style="text-align: justify;"><strong>PPF:</strong> पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत लोगों को ज्यादा ब्याज तो मिलता ही है. पीपीएफ बच्चे के नाम पर खाता खोलकर उसकी अच्छी शिक्षा के लिए बड़ा फंड तैयार करने में मदद भी करता है. आप अपने बच्चे के नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड खोलकर अच्छी स्ट्रेटेजी बना सकते हैं जो भविष्य के खर्चों के लिए काम आ सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें किन बच्चों का खुल सकता है खाता</strong><br />आप अपने एक बच्चे के लिए पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं और अभिभावक बच्चों के नाम पर एक से ज्यादा खाते नहीं खुलवा सकते हैं. अगर आपको दोनों बच्चों के खाते खुलवाने हैं तो दोनों नाबालिग होने चाहिए और एक बच्चे का खाता माता और दूसरे बच्चे का खाता पिता खुलवा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेढ़ लाख रुपये की डिपॉजिट लिमिट</strong><br />PPF अकाउंट के नियमों के तहत नाबालिग के लिए एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये डिपॉजिट किए जा सकते हैं. हालांकि अगर माता-पिता का खुद का पीपीएफ खाता है तो उनके खुद के और बच्चे के दोनों अकाउंट को मिलाकर एक साल में 1.5 लाख रुपये अधिकतम जमा किए जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PPF की ब्याज दर है अच्छी</strong><br />पीपीएफ पर सरकार सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज दे रही है और इस लिहाज से आपको एक साल में अच्छा ब्याज इस खाते पर मिल जाता है. आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खोल सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बालिग होने पर बच्चा संभाल सकता है अपना अकाउंट</strong><br />बच्चा बालिग होने पर या 18 साल का होने पर अपना अकाउंट खुद मैनेज कर सकता है. नाबालिग का अकाउंट है तो उसके 18 साल का होने पर अकाउंट का स्टेटस माइनर से मेजर कराने के लिए अर्जी देनी होगी. खास मामलों में अकाउंट के 5 साल होने के बाद इसे खास जरूरतों के लिए बंद कराया जा सकता है, उदाहरण के लिए शिक्षा या बच्चे के इलाज की जरूरत होने पर ये खाता बंद किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 साल का मैच्योरिटी पीरियड</strong><br />पीपीएफ खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है, हालांकि आगे चलाना चाहते हैं तो 5-5 साल के लिए इसकी अवधि बढ़वाई जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैक्स फ्री ब्याज</strong><br />पीपीएफ ईईई खाते की कैटेगरी में आता है यानी स्कीम में किए गए पूरे निवेश पर टैक्स छूट+ब्याज पर टैक्स छूट+पूरे निवेश पर भी कोई टैक्स लायबिलिटी नहीं बनती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना बन सकता है फंड</strong><br />अगर हर महीने 1000 रुपये यानी साल के 12,000 रुपये निवेश करेंगे तो मौजूदा 7.1 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको 3 लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे. 2000 हजार रुपये हर महीने निवेश करने पर साल का 24,000 रुपया इस मद में लगाएं और 15 साल के बाद 6.39 लाख रुपये आपको मिल सकते हैं. ये कैलकुलेशन वर्तमान पीपीएफ ब्याज के आधार पर की गई है और इसमें बदलाव देखा जा सकता है क्योंकि सरकार हर महीने में ब्याज दरों की समीक्षा करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/PX9cGlg Airport: देश का पहला ट्रांजिट हब बनेगा जेवर, रनवे का काम हुआ शुरू, ये वर्ल्डक्लास सर्विसेज होंगी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert