AAP Protest: कश्मीर में टारगेट किलिंग पर AAP का जंतर मंतर पर प्रदर्शन, सिसोदिया बोले- गूंगी-बहरी हो गई सरकार, घटिया राजनीति कर रही BJP
<p style="text-align: justify;">कश्मीर (Kashmir) घाटी में पिछले कई दिनों से जारी टारगेट किलिंग (Target Killings) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जमकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर अब बीजेपी सरकार गूंगी और बहरी हो गई है. बीजेपी इस मामले पर राजनीति के अलावा और कुछ नहीं कर रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हालात नहीं संभाले तो कुर्सियां भी नहीं संभाल पाओगे- सिसोदिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ''कश्मीरी अपने घरों पर ताला लगाकर जम्मू के कैंप, पंजाब और दिल्ली आ रहे हैं. आज जरूरत है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को कहें कि आप पर हो रहे अत्याचार की टीस हम समझ रहे हैं और हम आपके साथ हैं.'' उन्होंने कहा, ''साथ ही इस गूंगी-बहरी सरकार को संदेश दें कि अगर कश्मीर के हालात को नहीं संभाला तो आप खुद को और कुर्सियों को नहीं संभाल पाओगे.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">कश्मीरी अपने घरों पर ताला लगाकर जम्मू के कैंप, पंजाब और दिल्ली आ रहे हैं। आज जरूरत है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को कहें कि आप पर हो रहे अत्याचार की टीस हम समझ रहे हैं और हम आपके साथ हैं: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया <a href="https://t.co/ymWMFYZWAD">pic.twitter.com/ymWMFYZWAD</a></p> — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1533343099875098624?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने अपने ही देश में कश्मीरी पंडितों को बेगाना कर दिया- संजय सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, संजय सिंह ने भी केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '' कश्मीर पंडितों पर अपने ही देश में जुर्म हो रहा है. अत्याचार हो रहा है. नए कश्मीर का तो पता नहीं, लेकिन अब 90 वाला कश्मीर बन गया है. अपने देश में ही कश्मीरी पंडितों को बेगाना कर दिया गया है. अपनी सुरक्षा के लिए जब वो आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें लाठियों से मारा जाता है. उन्हें अपनी कालोनी में ही जेल की तरह बंद कर दिया गया है.'' उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी को शर्म नहीं आती. 45 सालों में बेरोजगारी का स्तर सबसे ऊपर चला गया है. हंगर इंडेक्स में भारत 103 पर है, फिर भी प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/xdbCTSq" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को शर्म नहीं आती.''</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/zD4lqTQ Target Killing: टारगेट किलिंग पर AAP का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल बोले - कश्मीर में हो रहा नरसंहार, देश मांग रहा है जवाब</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/be2VEQK Biswa Sarma: भ्रष्टाचार के आरोपों पर असम CM का फूटा गुस्सा, सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमे करने की दी चेतावनी</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert