
<p style="text-align: justify;"><strong>Charu Asopa-Rajeev Sen:</strong> छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा चारु असोपा (Charu Asopa) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. बीते महीनों से चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है. राजीव सेन (Rajeev Sen) से तलाक को लेकर चारु ने काफी सुर्खियां बटोरीं. लेकिन इस महीने की शुरुआत में चारु असोपा ने अपने हसबैंड राजीव के साथ सुलह कर ली है. इस बीच सोशल मीडिया पर चारु और राजीव के तलाक को पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है. इस पर अब चारु असोपा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तलाक को पब्लिसिटी स्टंट बताने पर बोलीं चारु</strong> </p> <p style="text-align: justify;">चारु असोपा ने अपने एक ब्लॉग में राजीव सेन संग रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव को लेकर खुलकर बातचीत की है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक चारु असोपा ने पति राजीव संग तलाक को पब्लिसिटी स्टंट कह कर ट्रोल किए जाने पर कहा है कि- मैं इस मामले पर कोई सफाई देना नहीं चाहती हूं. मैं नहीं जानती कि आखिर लोग इस गंभीर मामले को पब्लिसिटी स्टंट क्यों बता रहे हैं. जब हम दोनों ने अपने इस फैसले को लेकर अपने-अपने वकील को बताया तो उन्होंनें हमें शुभकामनाएं भेजीं हैं और साथ ही हम दोनों को समर्थन किया है.</p> <p style="text-align: justify;">चारु असोपा ने इस ब्लॉग का कैप्शन- दयालु बनो, कुछ भी कहने से पहले सोच लें- रखा है. इसके अलावा चारु असोपा ने ये भी बताया है कि राजीव सेन संग उनकी सुलह किस तरह से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक चारु असोपा ने कहा है कि- जब मैं भीलवाड़ा में थी तो मुंबई लौटने पर मैंने और राजीव ने तलाक के कागज पर साइन करने से पहले बैठकर बातचीत की. बेटी जियाना के फ्यूचर को लेकर हमने अपने मसलों का समाधान किया और एक नए जीवन की शुरुआत करने का विचार किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बिग बॉस 16 में दिखेंगी चारु असोपा</strong></p> <p style="text-align: justify;">खबरों के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि चारु असोपा (Charu Asopa) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एंट्री करने वाली हैं. हालांकि अभी इस मामले पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले" href="
https://ift.tt/3s2AJtl" target="null">Raju Srivastav: </a><a title="राजू श्रीवास्तव" href="
https://ift.tt/zlYLQGp" data-type="interlinkingkeywords">राजू श्रीवास्तव</a><a title="Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले" href="
https://ift.tt/3s2AJtl" target="null"> की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले</a></strong></p> <p><strong><a title="Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस" href="
https://ift.tt/15Ncys3" target="null">Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0bUcHqC
comment 0 Comments
more_vert