
<p style="text-align: justify;"><strong>Dhokha Box Office Collection Day 2:</strong> बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शामिल आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ (Dhokha: Round D Corner) शुक्रवार, 23 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हुई. इस फिल्म में माधवन के अलावा अभिनेत्री खुशाली कुमार (Khushali Kumar), अभिनेता दर्शन कुमार (Darshan Kumar) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) हैं. फिल्म ने बॉक्स पहले दिन शानदार ओपनिंग की, लेकिन दूसरे दिन ये अपना जलवा कायम नहीं रख पाई और कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाखों में सिमटी कमाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">धोखा ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ के मौके पर रिलीज हुई है, जिस दिन सिनेमाघरों में टिकट की कीमत सिर्फ 75 रुपये थी. इस वजह से शुक्रवार को भारी संख्या में लोगों ने सिनेमाघरों की तरफ अपना रुख किया और इसका भरपूर फायदा थिएटर्स में चल रही सभी फिल्मों को मिला. उन्हीं फिल्मों में एक नाम ‘धोखा: राउंड दा कॉर्नर’ का भी है. रिपोर्ट के अनुसार आर माधवन की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 1.25 करोड़ रुपये की एक अच्छी कमाई की, लेकिन दूसरे दिन ही इसकी कमाई लाखों में सिमट गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी हुई कमाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्टे की मानें तो दूसरे दिन धोखा ने लगभग महज़ 50 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है, जो काफी कम है. जहां फिल्म ने पहले दिन बेहतर शुरुआत की, तो वहीं दूसरे दिन ही इसकी कमाई आधी से भी कम हो गई. ऐसे में अब देखना होगा कि आगे फिल्म कैसा परफॉर्म करती है? क्या ये दर्शकों का रुख अपनी तरफ कर पाती है या फिर अन्य कई बॉलीवुड फिल्मों की तरह ये भी फ्लॉप की श्रेणी में शामिल हो जाती है?</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, आर माधवन (R Madhavan) और खुशाली कुमार (Khushali Kumar) स्टारर ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ (Dhokha: Round D Corner) को लोगों के अच्छे रिव्यू मिले हैं. ये फिल्म संस्पेंस और थ्रिलर से पूरी तरह भरपूर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rashmika Mandanna Pics: ‘गुडबाय’ के प्रमोशन में जुटीं रश्मिका मंदाना, लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस ने दिए कातिलाना पोज़" href="
https://ift.tt/kdF4KR6" target="null">Rashmika Mandanna Pics: ‘गुडबाय’ के प्रमोशन में जुटीं रश्मिका मंदाना, लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस ने दिए कातिलाना पोज़</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Avneet Kaur Pics: ब्लू कलर की प्रिटेंड साड़ी पहने कहर ढाती दिखीं अवनीत कौर, चेहरे की इस खूबसूरत नूर ने उड़ाई फैन्स की नींदें" href="
https://ift.tt/VImkAQY" target="null">Avneet Kaur Pics: ब्लू कलर की प्रिटेंड साड़ी पहने कहर ढाती दिखीं अवनीत कौर, चेहरे की इस खूबसूरत नूर ने उड़ाई फैन्स की नींदें</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0bUcHqC
comment 0 Comments
more_vert